हल्द्वानी:शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व क्षय रोग दिवस के मौके पर कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:विश्व क्षय रोग दिवस पर Yes ! We Can End TB थीम के क्रम साल में जिला स्वास्थ्य समिति नैनीताल द्वारा शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० भागीरथी जोशी एवं विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट द्वारा टीबी हारेगा देश जीतेगा के अंतर्गत जागरूकता रैली हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जिसमें जिसमें विद्यालय के एन सी सी कैडेट्स स्टाफ एवं विद्यार्थियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

समारोह में टीबी मुक्त अभियान में किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी गयी बताया गया कि क्षय रोग इकाई में जीत संस्था व रीच संस्था के द्वारा क्षय रोग कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। प्रधानमंत्री भारत सरकार के वाराणसी से किए जा रहे सम्बोधन का लाइव प्रसारण भी सभी प्रतिभागियों को दिखाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एन सी डी कार्यक्रम अंतर्गत मधुमेह, उच्च रक्तचाप, नेत्र रोग व अन्य जांच कर क्षेत्रीय जनता को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में क्षय रोग की टीम से टीबी चैम्पियनों द्वारा क्षय रोग के लक्षण, निदान व उपचार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० भागीरथी जोशी ने भयमुक्त समाज का आह्वान करते हुए सभी को आगे बढ़कर टीबी उन्मूलन में सहयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नैनीताल जिले में सर्वाधिक टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट की सराहना की। डॉ० रश्मि पंत एसीएमओ नैनीताल ने विभागीय गतिविधियों से समाज को जुड़ने हेतु सभी प्रतिभागियों से कार्य करने हेतु निवेदन किया । इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय की प्रधानचार्या संतोष पांडे ने सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ० राजेश ढकरियाल, डॉ0 राहुल लशपाल, डॉ० हरीश पांडे, डॉ० पवन द्विवेदी, विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट, कार्यक्रम समन्वयक अजय भट्ट चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, डायरेक्टर राजेश बिष्ट, कोऑर्डिनेटर कीर्ति चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया, कमलेश बचखेती, प्रमोद भट्ट, रवि आर्या, विरेन्द्र सिंह भण्डारी आदि उपस्थित रहे ।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें