हल्द्वानी:ईजा-बैणी महोत्सव की पूर्व संध्या पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज हल्दूचौड़ के इन्नोवेटिव गाइड कम्पनी ने की गोष्ठी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:महिलाओं के सम्मान में एवं महिला सशक्तिकरण हेतु हल्द्वानी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रेरणा लेते हुए इन्नोवेटिव गाइड कंपनी की पहल पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दुचौड् में एक गोष्ठी कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। महिलाओं को सम्मान देने की परम्परा के तहत बालिकाओं एवं प्रशिक्षु अध्यापिकाओ ने महिलाओं को समर्पित कविताएं प्रस्तुत करते हुए अपने विचार रखे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता एवं रचनाधर्मी शिक्षक भुवन मठपाल ने कुमाऊँनी में प्रतिभागियों को संबोधित कर अपने घर से एवं पास पड़ोस से महिलाओं ले सम्मान हेतु आग्रह किया।

कार्यक्रम संयोजक के रूप में इन्नोवेटिव स्काउट ग्रुप के संयोजक डॉo हिमांशु पांडे ने एक बालिका की आत्मकथा का “मैं लै पढ़ूंला इस्कूल ईजा” पहाड़ी गाने के रूप मे हृदयस्पर्शी प्रस्तुतीकरण किया। महिलाओं के बढ़ते कदम विषय पर आयोजित गोष्ठी में कंचन अधिकारी, नेहा पिलखवाल, ज्योति धारीयाल, गीता पांडे, प्रीति शर्मा, प्रियंका, डेंसी दुमका, ममता पाठक आदि ने अपने विचार रखे। साथ ही बाल वैज्ञानिको महक नेगी, चेष्टा बोहरा, अंकिता टम्टा, चेष्टा जोशी, गाइड प्रियंका जोशी, रेडक्रास प्रभारी रेंजर वैशाली जोशी, रेंजर बबीता अधिकारी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए महोत्सव हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें