हल्द्वानी: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 23 जनवरी को कुमाऊं मोटर ट्रेनिंग स्कूल द्वारा लोगों को किया जाएगा जागरूक

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी के तहत हल्द्वानी के गोरापड़ाव स्थित कुमाऊं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल 23 जनवरी यानी मंगलवार को सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जहां लोगों को सड़क हादसों से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा. कुमाऊं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के ऑनर्स पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोपाल सिंह रावत ने बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत 23 जनवरी को सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत कुमाऊं ट्रेनिंग स्कूल द्वारा लोगों को सड़क पर चलने के नियम और पोस्टर और पम्पलेट के माध्यम से सड़क हादसे को रोकने के लिए जानकारी दी जाएगी.


उन्होंने कहा कि संभागीय परिवहन अधिकारी के निर्देशों के अनुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच सड़क सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने और सड़क दुर्घटना के मामलों को कम करना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भारी बरसात जिला प्रशासन ने रक्सिया , कलसिया नाला के पास घरों को कराया खाली, सुरक्षित जगह पर जाने के लिए निर्देश-देखे-VIDEO

सड़क सुरक्षा सप्ताह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है यह दुर्घटना और उससे होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है। साथ ही यह जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाने, पैदल यात्री सुरक्षा और बेहतर सड़क बुनियादी ढांचे की अनिवार्यता के महत्व को समझाने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रामनगर वन विभाग की सरकारी गाड़ी नदी में बही, मुश्किल में फंसी वनकर्मियों की जान-देखे-VIDEO

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। हर दिन सड़क पर कई दुर्घटनाएं होती हैं। इसमें बहुत से लोगों की मौत हो जाती है और कई लोग घायल हो जाते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन न करना है। सड़क पर पैदल चलते हुए या वाहन चलाते समय किसी तरह की भी लापरवाही खतरनाक होती हैं। ऐसा करने से केवल उन्हें ही नहीं बल्कि आप-पास के लोगों को भी घटना का शिकार होना पड़ता है। इसलिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-अलर्ट ! काठगोदाम गौला बैराज का जलस्तर पहुंचा 22 हजार 770 क्यूसेक' हल्द्वानी- रामनगर मार्ग हुआ बंद सड़क टूटी-देखे-VIDEO

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें