हल्द्वानी: राष्ट्रीय खेल समापन समारोह बनेगा यादगार, स्वर्ण विजेताओं से सजेगी स्क्रीन, बॉलीवुड के ये सिंगर बढ़ाएंगे शान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:38वें राष्ट्रीय खेलों का जितना भव्य आगाज हुआ, उसका समापन भी उतना ही भव्य और यादगार बनाने की तैयारी है। अंतरराष्ट्रीय खेल का समापन हल्द्वानी के गोलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होना है समारोह में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य तौर पर उपस्थित रहेंगे।

हल्द्वानी के गोलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में समापन कार्यक्रम को संगीत से सजाने के लिए बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर, कुमाऊनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में गृहमंत्री शाह के अलावा सीएम पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या का संबोधन रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) ऐतिहासिक दिन, भू कानून पास, धामी सरकार में सशक्त भू कानून आया

खेल मंत्री आर्या ने बताया कि खेलों के पूरे आयोजन के दौरान आम जनता ने सक्रियता से भागीदारी निभाई। समापन समारोह में भी आमजन शामिल रहेंगे। इसके लिए स्टेडियम में 15 हजार से ज्यादा लोगों की बैठने की व्यवस्था की जा रही है। मुख्य कार्यक्रम शुरू होने से पहले कुमाऊनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप की प्रस्तुतियां होंगी। औपचारिक आयोजन समाप्त होने के बाद बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर प्रस्तुतियां देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भूकंप के झटके, 3.5 रही तीव्रता, घरों से बाहर निकले लोग

समापन समारोह में राष्ट्रीय खेलों का फ्लैग अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा, हालांकि अगला मेजबान राज्य कौन रहेगा, इसका फैसला भारतीय ओलंपिक संघ को करना है, जिसकी अभी घोषणा होनी बाकी है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें