हल्द्वानी :सेना में भर्ती के नाम पर दो युवकों से लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

दो युवकों को सेना में भर्ती करने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है मामला 2 साल पुराना बताया जा रहा है , लाल कुआं कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले पशु चिकित्सक की तहरीर पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Ad Ad

बताया जा रहा है कि शास्त्रीनगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी पशु चिकित्सक विमल सिंह मेहरा ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी दो साल पहले दुर्गादत्त द्विवेदी नाम के व्यक्ति मित्रता हुई दुर्गा दत्त द्विवेदी ने कहा कि कोई युवक बेरोजगार हैं और सेना में नौकरी करना चाहते हैं तो वह उन्हें भर्ती करा सकता है। बात पांच लाख रुपये प्रत्येक युवक तय हुई दो युवकों पवन सिंह निवासी जनपद अल्मोड़ा और विनोद सिंह निवासी ग्राम मलान जिला अल्मोड़ा ने भर्ती कराने के लिए बैंक से ऋण और रिश्तेदारों से उधार लेकर दुर्गादत्त द्विवेदी को 5 लाख रुपये दिए।

तहरीर में कहा गया है कि दुर्गादत्त ने नौकरी का झांसा देकर पैसा हड़प लिए लेकिन नौकरी नहीं लगाया अब पैसे देने से मुकर रहा है कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें