हल्द्वानी: सिस्टम के खिलाफ अपनी ही सरकार में मंत्री बंशीधर भगत को बैठना पड़ा धरने पर( देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : हल्द्वानी के पॉश इलाके टीपी नगर में विद्युत कार्यालय के बाहर सिस्टम की लापरवाही के खिलाफ कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को धरने पर बैठना पड़ा।


स्थानीय लोगों के साथ देर रात कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत धरने पर बैठे रहे जिसके बाद अधिकारियों ने गलती मानते हुए तुरंत विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त किया।ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पॉश इलाके से हाईटेंशन लाइन हटाकर गांव की सड़क पर डालने से नाराज स्थानीय लोगों ने देर रात बिजली विभाग के कार्यालय जा पहुंचे जहां लोगों ने विद्युत विभाग पर मोटी रकम लेकर मिलीभगत कर विद्युत लाइन को शिफ्ट करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दुकान में लगी आग अग्निशमन ने पाया काबू भारी नुकसान-VIDEO

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्युत लाइन शिफ्ट कर रहे हैं जिसके चलते उनके क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था खराब हो गई है । विद्युत विभाग कुछ लोगों से मिलीभगत कर पॉश इलाके की लाइनों को ग्रामीण इलाकों में शिफ्ट किया जा रहा है। हंगामा होने की सूचना पर मंत्री बंशीधर भगत ग्रामीणों के समर्थन में धरने पर बैठ गए ।
जहां देर रात 11:30 बजे तक विद्युत विभाग कार्यालय में हंगामा होता रहा काफी देर बाद विद्युत विभाग के अधिकारी विद्युत कार्यालय पहुंचे जहां मंत्री बंशीधर भगत के आश्वासन के बाद धरना खत्म हुआ।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें