हल्द्वानी: गुलदार के शावक मिलने से हड़कंप, एक शावक की मौत
हल्द्वानी: रामपुर रोड स्थित डीपीएस स्कूल के समीप आबादी वाले क्षेत्र में एक खाली प्लॉट में गुलदार के नवजात बच्चे पाए जाने से इलाके में हलचल मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग उमेश तिवारी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया डीएफओ उमेश तिवारी ने बताया कि एक महिला घास काटने के लिए जा रही थी तभी उसने खाली प्लॉट में दो गुलदार के नवजात बच्चों को देखा.महिला ने तुरंत गांववालों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया.
गुलदार के शावक मिलने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए जहां मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को वहां से हटाया जिसके बाद वन विभाग की टीम गुलदार के शावको की निगरानी कर रही है.डीएफओ उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि जांच पड़ताल में पाया गया कि मौके पर दो शावक हैं जिसमें एक शावक मृत अवस्था में था. उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्य प्रतीत हो रहा है कि गुलदार एक दिन पहले ही इन शावको को जन्म दिया होगा.
उन्होंने बताया कि इन शावको की निगरानी वन विभाग की टीम द्वारा की जा रही है. संभवत गुलदार रात्रि में आकर अपने शावको को ले जा सकती है. उन्होंने कहा कि अगर शावको को रेस्क्यू करते हैं तो गुलदार अपने बच्चों को वहा नहीं पाने की स्थिति में आकर्षित हो सकती है. शावको की निगरानी के लिए वन विभाग की टीम को लगाया गया है इसके अलावा आसपास के लोगों को वहां जाने से रोका जा रहा है लोगों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें