हल्द्वानी: जीआरपी पुलिस ने ट्रेन से चोरी 2 लैपटॉप 2 मोबाइल फोन और नगदी के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: काठगोदाम जीआरपी पुलिस ने देहरादून काठगोदाम ट्रेन से यात्री के चोरी हुए दो लैपटॉप दो मोबाइल और नगदी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी थाना प्रभारी काठगोदाम रमेश सिंह नेगी ने बताया कि संजय सिंह फर्त्याल पुत्र बची सिंह फर्त्याल, निवासी फर्त्याल निवासी प्रेम विहार कालौनी जीतपुर मोड़ रामपुर रोड़ हल्द्वानी ने उपस्थित थाना हाजा आकर एक किता तहरीर बाबत दिनांक 03.10.2021 को देहरादून से हल्द्वानी तक ट्रेन देहरादून काठगोदाम एक्स के कोच संख्या HA 01 से यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन लालकुओं के पास वादी के 02 बैंग जिसमें रखें 02 लैपटाप TOSHIBA, DELL कम्पनी, 55000/ रुपये नकद, 02 मोबाईल फोन व अन्य कागजात अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिये जाने विषयक दाखिल किया। वादी की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना जी०आर०पी० काठगोदाम पर मु०-FIR NO-10/2021 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात, पंजीकृत किया गया। उक्त सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ-आनन्द विहार एक्सप्रेस में बंदूक के बल पर लूटपाट की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

अभियोग के अनावरण हेतु जीआरपी काठगोदाम द्वारा सुरागरसी पतारसी से आज दिनांक 24.10.2021 को प्रकाश में आये अभियुक्त क्रमश: 1- अभि0 आशिफ पुत्र अली निवासी लखनऊ वार्ड न० 02 गदरपुर तहसील / थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड। 2 अभि0 हामिद अली उर्फ कलुआँ पुत्र मोहम्मद अली निवासी लखनऊ वार्ड न० 02 गदरपुर तहसील/ थाना गदरपुर जिला अधमसिंह नगर उत्तराखण्ड को मय चोरी किए गए 02 लैपटाप TOSHIBA, DELL, 02 मोबाईल फोन OPPO, POCO के साथ लखनऊ वार्ड न० 02 गदरपुर तहसील / थाना गदरपुर जिला अधमसिंह नगर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से अपराध के रोकथाम में अवश्य ही कमी आयेगी। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। इतने कम समय में उच्चाधिकारीगणों के निर्देशानुसार थाना जीआरपी काठगोदाम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी गये सामान की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मुकदमा वादी, पुलिस उच्चाधिकारीगण, रेलवे प्रशासन ने थाना जीआरपी काठगोदाम द्वारा की गयी कार्यवाही की भूरी-भूरी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दुकान में लगी आग अग्निशमन ने पाया काबू भारी नुकसान-VIDEO

प्रशंसा की है। नाम पता अभियुक्तगण

1- अभि0 आशिफ पुत्र स्वश्री मुस्ताक अली निवासी लखनऊ वार्ड न० 02 गदरपुर तहसील / थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड ।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:(गजब)मंदिर में भगवान के सामने चोर ने पहले दंडवत किया प्रणाम मांगा माफी, मंदिर में कर दी चोरी-देखे-CCTV VIDEO

2- अभि0 हामिद अली उर्फ कलुआँ पुत्र मोहम्मद अली निवासी लखनऊ वार्ड न० 02 गदरपुर तहसील/ थाना गदरपुर जिला अधमसिंह नगर

बरामद माल

02 लैपटाप TOSHIBA, DELL, 02 मोबाईल फोन OPPO, POCO

पुलिस टीम सदस्य का विवरण:

1- उप आनंद

2- कानि० 185 जीआरपी ललित जोशी 3- कानि0 189 जीआरपी गुरमेज सिंह

4- कानि0 92 जी रामचन्द्र प्रजापति (SOG)

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें