हल्द्वानी :भारत सरकार द्वारा शेमफोर्ड स्कूल में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर कार्यशाला का आयोजन
हल्द्वानी :भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अवेयरनेस मिशन के अंतर्गत शेमफोर्ड स्कूल जयपुर बीसा मोटाहल्दू हल्द्वानी में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) के बारे में शिक्षकों व स्टूडेंट्स को जानकारी देना तथा बच्चों में नवोन्मेष और सृजनात्मकता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से संदीप सिंह एग्जामिनर ऑफ़ पेटेंट एंड डिजाईन, इंडियन पेटेंट ऑफिस दिल्ली से एक्सपर्ट वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जब कोई व्यक्ति किसी काम को मूल रूप से तैयार करता है, भौतिक माध्यम में संग्रहित करता है तो उस काम का कॉपीराइट उसे मिल जाता है। उन्होंने कॉपीराइट व पेटेंट के अंतर को समझाया। उन्होंने बच्चों को नए रचनात्मक विचारों की ओर बढ़ने तथा नए अविष्कार करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिथि डॉ नीरज बिष्ट असिस्टेंट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ़ मैकेनिकल इंजीनियरिंग गोविन्द बल्लभ पन्त यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी पंतनगर उपस्थित रहे।
विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट एवं चेयरपर्सन श्रीमती ऋचा बिष्ट द्वारा मुख्य अतिथि संदीप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ नीरज बिष्ट को पुष्प गुच्छ देकर सम्मामित किया गया। चेयरमैन दयासागर बिष्ट जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता का विकास होता है जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्या संतोष पाण्डेय, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया एवं शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें