हल्द्वानी:न्याय के देवता गोल्ज्यू संदेश यात्रा पहुंची हल्द्वानी पूजा-अर्चना के साथ जागर भी लगाई-देखे-VIDEO
हल्द्वानी: अपनी धरोहर संस्था द्वारा आयोजित श्री गोल्ज्यू सन्देश यात्रा हल्द्वानी पहुंची जहाँ हीरानगर स्थित गोल्ज्यू मंदिर में यात्रा का भव्य स्वागत हुआ.इस मौके पर गोल्ज्यू मंदिर में पूजा अर्चना हुई और जागर लगी. जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्तों द्वारा गोल्ज्यू का आशीर्वाद लिया गया.इसके पश्चात् मातृ शक्ति द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी और सन्देश यात्रा को शोभायात्रा के रूप में नगर में निकाला गया और रामलीला मैदान में शोभायात्रा का समापन हुआ.
शोभायात्रा का गोल्ज्यू मंदिर से भव्य शुभारंम हुआ. मुख्य पुरोहित बसंत पांडेय और महंत जागेंद्र नाथ ने मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यात्रा का शुभारम्भ करवाया. संस्था अध्यक्ष विजय भट्ट द्वारा पूजा अर्चना की गयी यात्रा से पूर्व स्थानीय
महिलाओ ने कुमाऊंनी परिधान के साथ से कलश यात्रा निकाली और
पूरा वातावरण न्याय के देवता गोल्ज्यूमय हों उठा. कलश यात्रा
रामलीला मैदान तक निकाली निकाली गयी.
आज यात्रा घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर पहुंचेगी 21 दिवसीय यात्रा का हल्द्वानी 19 वां पड़ाव है और 24 नवम्बर को यात्रा चम्पावत पहुँच कर उत्तराखंड के न्याय के देवता गोलू महाराज के मंदिर में यात्रा का समापन होगा. संस्था के अध्यक्ष विजय भट्ट ने कहाँ कि यात्रा
का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना हैऔर यह यात्रा चम्पावत से प्रारम्भ होकर टनकपुर, रुद्रपुर,
हरिद्वार, उत्तरकाशी, चम्बा, श्रीनगर गढ़वाल, मुनस्यारी, पिथौरागढ़,
अल्मोड़ा होते हुये आज हल्द्वानी पहुंची है और 24 को चम्पावत गोल्ज्यू मंदिर में ही यात्रा का समापन होगा.
नगर यात्रा संयोजक लवी चिलवाल ने यात्रा में शामिल सभी गोल्ज्यू
भक्तों और नगर के सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया.आज यात्रा में एन बी गुणवंत, लवी चिलवाल, योगेश जोशी, भुवन भाष्कर पांडेय, डी के पांडेय, एल डी पांडेय, डी के बल्यूटिया, नवीन वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, प्रमोद तोलिया, भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष राशि जैन, कृष्ण चंद्र बेलवाल, मिडिया प्रभारी रवि दुर्गापाल, सुनीता जोशी, लता बोरा, शांति जीना, गीता खनका, भावना पांडेय आदि मौजूद रहे.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें