हल्द्वानी: पूर्व सीएम हरीश रावत ने CM धामी को किया ट्वीट , गौला नदी से किसानों की भू कटाव, घरों को खतरा, (VIDEO)
हल्द्वानी: पहाड़ों पर पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बरसात के बाद हल्द्वानी की सबसे बड़ी गौला नदी उफान पर है। नदी के तेज बहाव के चलते लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के बिन्दुखत्ता इंदिरानगर के कई इलाकों में नदी से खतरा पैदा हो गया है। नदी का बहाव ग्रामीण इलाकों की ओर बढ़ रहा है नदी ने ग्रामीणों की खेतो काटना शुरू कर दिया है। कई किसानों के उनके खेत नदी में समा गए हैं यहां तक कि नदी के कटाव से अब घरों को भी खतरा बना हुआ है ऐसे में वहां के लोगों में दहशत व्याप्त है।
स्थानीय लोगों ने वीडियो के माध्यम से जिला प्रशासन से मदद की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल भी आई आपदा से नदी ने ग्रामीणों को काफी नुकसान पहुंचाया था लेकिन आज तक ग्रामीणों को उनके नुकसान का कोई भरपाई नहीं हो पाया है ऐसे में अब नदी ने फिर से ग्रामीणों के फसल और जमीनों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है कई ग्रामीणों के घर नदी के खतरे में आ गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गौला नदी से हो रहे कटान का वीडियो अपने फेसबुक पर लोड कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डीएम नैनीताल को ट्वीट करते मामला को गंभीरता से लेने और लोगों को हर संभव मदद की अपील की है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें