हल्द्वानी:वनकर्मियों और लकड़ी तस्करों के बीच मुठभेड़ फायरिंग में फॉरेस्टर घायल, भारी मात्रा में खैर की लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार-VIDEO
हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के रनसाली रेंज अंतर्गत वनकर्मियों और वन तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है जहां फायरिंग में वन तस्करों ने वनरक्षक को गोली मार दी जिसे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल वनकर्मी को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने निजी अस्पताल में रेफर किया है. वन विभाग ने इस कार्रवाई में दो तस्करों को धर दबोचा है. जबकि तस्करों के पास से एक पिकअप वाहन और भारी मात्रा में खैर की लकड़ी और चार बाइक बरामद की गई है.
प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचना मिली की नानकमत्ता क्षेत्र अंतर्गत जंगल से खैर की लकड़ी की तस्करी की जा रही है जहां वन विभाग के टीम ने छापामारी कर लकड़ी तस्करों को रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने फायरिंग कर दी इस दौरान रनसाली रेंज के वनरक्षक जितेंद्र बिष्ट को गोली लगी है जहां गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूरे मामले में वन विभाग द्वारा 6 लकड़ी तस्करों के खिलाफ नानकमत्ता थाने में तहरीर दी गई है. जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने बताया कि किसी भी कीमत पर लकड़ी तस्करों को बख्सा नहीं जाएगा. फायरिंग करने वाले और फरार वन तस्करों को चिन्हित कर लिया गया है गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना बुधवार देर सुबह की बताई जा रही है जहां मुठभेड़ हुई है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें