हल्द्वानी वन प्रभाग ने चलाया फायर मॉक ड्रिल,लाव लश्कर के साथ पहुंच आग पर पाया काबू

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: वन प्रभाग हल्द्वानी द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार के दिशा निर्देशों के अनुसार फायर वाचारों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को जारी रखते हुए आज दिनांक 17 -02- 2025 को प्रातः 11:30 बजे छकाता रेंज के अंतर्गत सुल्तान नगरी बीट में प्रभाग के योजित फायर वॉचरों के लिए एक फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। उपरोक्त फायर मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य वास्तविक समय में फायर वाचरों द्वारा की जाने वाली प्रतिक्रिया तथा अन्य रेखीय विभागों से मिलने वाले समन्वय की समीक्षा किया जाना था । रेखीय विभागों से पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, अग्निशमन विभाग तथा एस. डी. आर. एफ की टीमों को उपरोक्त मॉक ड्रिल में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया । उपरोक्त मॉक ड्रिल का निर्देशन उप प्रभागीय वनाधिकारी, नन्धौर उप वन प्रभाग, श्री गणेश दत्त जोशी द्वारा तथा मौके पर संचालन नंधौर उप वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी- श्री प्रदीप कुमार पंत, वन क्षेत्राधिकारी छकाता, श्री सुनील शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, जौलासाल और श्री लक्ष्मण सिंह मार्तोलिया, वन क्षेत्राधिकारी नंधौर के द्वारा किया गया।


उपरोक्त मॉक ड्रिल में हल्द्वानी वन प्रभाग के 52 फायरवॉचरों, 16 वन दरोगा ने प्रतिभाग किया। उपरोक्त मॉक ड्रिल में एस. डी. आर. एफ के 08 सदस्यों (एस आई मनोहर सिंह, मंगल सिंह भाकुनी, सुरेश बहुगुणा, प्रदीप मेहता, चंदन सिंह , सुरज बिष्ट, ब्रिजेश बलूनी , हर्ष कुमार), थाना काठगोदाम से पुलिस विभाग के 4 सदस्यों (हैड कांस्टेबल राम सिंह, प्रेम प्रकाश, रेखा लोहिया एवं इंदू जलाल) , अग्निशमन विभाग से 05 कर्मचारियों (एल एफ एम प्रकाश सिंह मेर, सुरज सिंह बिष्ट , त्रिलोक सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह और अर्चना) तथा चिकित्सा विभाग से चिकित्सा अधिकारी डॉ जाने आलम, फार्मासिस्ट श्री अनील तिवारी , नीरज पांडेय और हरीश ने प्रतिभाग किया। उपरोक्त मॉक ड्रिल को सफल बनाने में सभी रेखीय विभागों तथा मीडिया कर्मियों द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया ।
उपरोक्त मॉक ड्रिल के लिये विभाग द्वारा छकाता राजि के ऐसे क्षेत्र को चयनित किया गया जहां पर काफी मात्रा में सागौन के सूखे हुए पत्ते उपलब्ध थे तथा यह क्षेत्र फायर ब्रिगेड तथा मेडिकल की एंबुलेंस के आवागमन के लिए सुयोग्य था । सभी फायरवॉचरों को मॉक ड्रिल से पहले पूरी ब्रीफिंग दी गई तथा उनके द्वारा फील्ड में की जाने वाले कार्रवाइयों के बारे में अवगत कराया गया तथा अग्निशमन के विभिन्न तरीकों से भी अवगत कराया गया । ततपश्चात उप प्रभागीय वनाधिकारी, नन्धौर द्वारा सभी रेखीय विभाग से आयी हुई सारी टीमों की अलग-अलग ब्रीफिंग की गई तथा उनको हनुमांगढी चेक पोस्ट के पास तैनात कर निर्देश दिए गए कि उनको अलग अलग समय पर मौके की स्थिति के अनुसार घटना स्थल पर बुलाया जायेगा। मौके में उपस्थित सभी फायर वाचरों में से 12-12 फायर वाचरों को दो टीमों में विभाजित किया गया और दो अलग-अलग क्षेत्र में नियंत्रित दाहन के द्वारा अग्नि की घटना शुरू की गई । दोनों टीमों को मौके पर भेज कर उनकी प्रतिक्रिया का पूरी तरह परीक्षण किया गया और दोनों टीमों द्वारा कुशल तरीके कम समय में आग को नियंत्रित किया गया । तत्पश्चात एक और जगह पर नियंत्रित दाहन के द्वारा अग्नि की घटना शुरू की गई और अग्निशमन की टीम को मौके पर बुलाया गया। अग्निशमन की टीम द्वार भी त्वरित प्रतिक्रिया के साथ अग्नि नियंत्रण किया गया । फिर मौके पर दो कर्मचारियों को घायल दिखाकर, एस डी आर एफ की टीम को मौके पर मद्द के लिये बुलाया गया तथा एस डी आर एफ की टीम द्वारा इन घायल कर्मचारी को स्ट्रेचर के माध्यम से घटनास्थल से रोड तक सुरक्षित स्थल तक रेस्क्यु किया गया। तत्पश्चात मेडिकल टीम को प्राथमिक उपचार हेतु बुलाया गया और एस डी आर एफ द्वारा रेस्क्यू किए गए कर्मचारियों को मेडिकल टीम द्वारा त्वरित प्राथमिक उपचार अपनी उपस्थिति दर्ज करायी गयी । घायलों को उपचार के बाद आराम दिया गया । मॉक ड्रिल के दौरान क्रू स्टेशन का संचालन दिलिप सिंह कार्की , वन दरोगा, फायर वाचरों की टीम का संचालन सुरेश तिवारी , वन दरोगा, प्रकाश चन्द्र भट्ट , वन दरोगा, तथा ज्योती जोशी , वन दरोगा द्वारा किया गया ।
इस पूरे मॉक ड्रिल की ड्रोन द्वारा फोटोग्राफी की गई। मौके पर उपस्थित मीडिया के कर्मियों द्वारा वन विभाग द्वारा किए जा रहे हैं इस स्तर की मोक ड्रिल की सराहना की गई । कार्यक्रम के अंत में उप प्रभागीय वनाधिकारी नंधौर द्वारा उपस्थित सभी रेखीय विभागों, मीडिया कर्मियों, वन क्षेत्राधिकारियों, अन्य अधीनस्थ कर्मचारियों तथा फायर वाचारों को उनके द्वारा किए गए विभिन्न क्रिया कलापों के बारे में फीडबैक देते हुए सभी रेखीय विभागों का धन्यवाद दिया । उप प्रभागीय वनाधिकारी नंधौर द्वारा रेखीय विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों से इसी तरह पूरे अग्निकाल में समन्वय के साथ वन विभाग की मद्द करने का अनुरोध किया गया। मौके पर उपस्थित सभी अधीनस्थ कर्मचारियों और फायर वॉचरों को अग्नि काल में इसी तरह तत्परता और कुशलता के साथ वनाग्नि को नियंत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया । इन्ही निर्देशों के साथ मॉक ड्रिल का समापन किया गया ।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें