हल्द्वानी:लाखो की नगदी के साथ पांच जुआरी गिरफ्तार, होटल के आड़ में जुआ, भैया दूज पर पुलिस ने महिला की लौटाई खुशियां,

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: दीपावली बीत जाने के बाद भी जुआ इन दोनों चरम पर है. पुलिस छापामारी का जगह-जगह जारी की धर पकड़ की कार्रवाई भी कर रही है. इसी के तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 103600/ नगदी और जुआ खेलने के ताश के पत्ते बरामद किया है पूरे मामले में पुलिस पांचो को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया है.

लालकुआं कोतवाली प्रभारी डी आर वर्मा ने बताया कि दीपावली के मद्दे नजर गलत गतिविधियों को देखते हुए चलाए जा रहे हैं चेकिंग अभियान के दौरान हुए के कारोबार का भंडाफोड़ किया गया है. जहां मोटाहल्दु में एक होटल में छापामारी का हुए के कारोबार को पकड़ा गया है. पकड़े गए सभी आरोपी लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं. बताया जा रहा की होटल में काफी दिनों से जुआ का कारोबार चल रहा था जहां पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

भैया दूज त्यौहार पर पुलिस ने महिला की लौटाई खुशियां,

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

भाई दूज के मौके पर पुलिस ने एक महिला की खुशियां लौट आया है बताया जा रहा है कि श्याम सिंह रावत व पत्नी हेमा देवी निवासी तल्ली भवाली, जो मौलीखाल से भैया दूज त्यौहार के लिए हल्द्वानी आए थे उनके द्वारा रोडवेज चौराहा में यातायात ड्यूटी में नियुक्त यातायात पुलिस कांस्टेबल आकाश कुमार को आकर बताया कि उनका एक आसमानी कलर का ट्रॉली बैग रोडवेज चौराहा से कहीं गुम हो गया है, जिसमें करीब 5 लाख रुपए के जेवरात रखे हुए हैं.
यातायात पुलिस कांस्टेबल आकाश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना CCR व CCTV को देते हुए महिला को CCTV कार्यालय ले जाकर CCTV में नियुक्त कर्मचारियों के माध्यम से खोजबीन शुरू कर गई.CCTV को चेक किया गया तो पता चला कि एक महिला उनके बेग को एक रिक्शा में लेकर रोडवेज से सिंधी चौराहा की ओर जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

महिला की खोजबीन शुरू कर दी और CCTV की मदद से उस महिला के घर गांधीनगर हल्द्वानी जाकर बैग को सकुशल बरामद कर लिया.पुलिस कर्मियों द्वारा बैग बरामद कर मंगल पड़ाव चौकी में जाकर आभूषण और अन्य सामान सहित दंपत्ति को उनका बैग सकुशल वापस कर दिया. अपना बैग वापस पाकर दंपत्ति ने खुशी जाहिर करते हुए नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया.पुलिस कर्मियों द्वारा चोरी करने वाली महिला को मंगल पड़ाव चौकी के सुपुर्द कर दिया पुलिस द्वारा आगे की तरह की जा रही है.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें