हल्द्वानी: 10 लाख कीमत की दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन की शल्क के साथ पांच गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर संदीप कुमार जी एवम उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर श्रीमती शशि देव के निर्देशन में अवैध खनन ,अवैध शिकार तथा अवैध पातन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही।


आज दिनांक 25/11/2022 मुखबिर खास की सूचना पर सांय 4:00 pm पर भटपुरी तीन मंदिर के पास कोतवाली बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर से 3.170 किलो वजन मय सफेद रंग के थैले के प्रकाश सिंह पुत्र नंदराम सिंह निवासी बरहैनी चनकपुर पोस्ट बरेली तहसील बाजपुर जिला उधम सिंह नगर तथा सिंधु प्रताप पुत्र बाबूराम निवासी अहरो पोस्ट अहरो थाना खजुरिया जिला रामपुर तहसील बिलासपुर (उत्तर प्रदेश) वाहन संख्या UK18C5910 से पैंगोलिन की शल्क बेचने जा रहे थे तथा साथ में इनके तीन और अन्य साथी हरिओम पुत्र लालता प्रसाद निवासी अहरो पोस्ट अहरो थाना खजुरिया जिला रामपुर तहसील बिलासपुर (उत्तर प्रदेश) वाहन संख्या UP22AV4599, जय प्रकाश रस्तोगी पुत्र कृष्णपाल रस्तोगी निवासी वार्ड नंबर – 01 शिव नगर रूद्रपुर,जनपद उधम सिंह नगर तथा विनोद कुमार पुत्र लेखराज निवासी जिया नगला बरेली कनकपुर (उत्तर प्रदेश) वाहन संख्या UK06AY/8801 से बाजपुर की तरफ पैंगोलिन की शल्क बेचने जा रहे थे।

मुखबिर खास द्वारा इशारा किया गया की यही तीनों व्यक्ति हैं जो पैंगोलिन की शल्क बाजपुर की ओर बेचने जा रहे हैं। प्रभारी सुरक्षा दल द्वारा घेराबंदी कर अपने हमराह साथियों के साथ तीनों बाईकों एवं पांचों आरोपियों को मय पेंगोलिन शल्क के साथ मौके पर गिरफ्तार किया। तत्पश्चात उनको वन सुरक्षा दल कार्यालय हल्द्वानी तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर सुरक्षित लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा : पेट फाड़कर बाहर निकाली अतड़ियां, अलबशर को आखिर किसने मारा 10 महीने बाद मुकदमा दर्ज


टीम में SOG प्रभारी कैलाश चंद्र तिवारी, पान सिंह गोनिया वन दरोगा, दिनेश चन्द्र शाही वन दरोगा, श्री मोहन चन्द्र भट्ट वन दरोगा, नीरज कुमार तिवारी वन दरोगा, श्री गणेश दत्त सती वन दरोगा, श्री राहुल कनवाल (वाहन चालक),जयप्रकाश यादव वन आरक्षी बरहेनी रेंज, श्री दीपक नेगी वन आरक्षी एवं मौजूद थे।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें