हल्द्वानी: वाहनों के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने का फर्जी सेंटर का भंडाफोड़, मोबाइल से स्कैन कर बनाए जा रहे थे सर्टिफिकेट-देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी के निर्देश पर परिवहन विभाग की टीम ने लालकुआं में अवैध रूप से चलाए जा रहे प्रदूषण केंद्र को गलत तरीके से प्रमाण पत्र बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया, इसके बाद उक्त प्रदूषण केंद्र को रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि लालकुआं क्षेत्र में वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र गलत तरीके से बनाए जा रहे हैं, उन्होंने शादी वर्दी में परिवहन विभाग के एक कर्मचारी को ट्रांसपोर्ट नगर लालकुआं स्थित रॉयल रेडियम नामक दुकान में भेजा, उक्त कर्मचारी ने वाहन का फोटो दुकान संचालक युसूफ खान को दिखाते हुए वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने को कहा, इसके बाद उक्त दुकान संचालक ने व्हाट्सएप के द्वारा उक्त गाड़ी की फोटो लालकुआं नगर स्थित एक प्रदूषण जांच केंद्र में भेजी,

जहां से व्हाट्सएप पर ही प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र बनकर आ गया, जिस पर दुकानदार ने अपनी मोहर लगाकर उक्त प्रमाण पत्र परिवहन विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया। इसी दौरान मौके पर पहुंचे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे ने दुकान संचालक को मौके पर ही दबोच लिया, साथ ही मौके पर कोतवाली लालकुआं के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी को भी बुला लिया, इसके बाद उक्त दुकान संचालक को कोतवाली लाया गया, तथा विस्तृत पूछताछ के दौरान कार्रवाई रिपोर्ट तैयार की गई,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पश्चिम बंगाल की युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे ने बताया कि लालकुआं स्थित सचिन अग्रवाल के प्रदूषण जांच केंद्र से नगर के कई दुकानदारों को दलाल बनाते हुए उक्त प्रदूषण प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाए जा रहे थे, वर्तमान में गौला नदी में खनन कार्य शुरू होने की प्रक्रिया गतिमान है, ऐसे में उक्त प्रदूषण जांच केंद्र के संचालक द्वारा फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थी, जिस पर आज उन्होंने यह छापेमारी की है,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:पाल कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट और माई मेंटर के बीच एमओयू, छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा का मिलेगा मौका

उन्होंने बताया कि उक्त जांच केंद्र को रद्द करते हुए केंद्र के संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए आला अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है, साथ ही केंद्र संचालक को नोटिस भेजा जा रहा है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें