हल्द्वानी: साइबर सेल ने ठगों के खाते से ठगी के शिकार लोगों के ₹206000 लौटाए
हल्द्वानी: उत्तराखंड में साइबर अपराधी लोगों को नए नए तरीके से ठगने का अंजाम दे रहे हैं इसी के तहत हल्द्वानी के साइबर सेल की टीम ने जिले के आठ लोगों से ठगी के 2,05,994 रुपये लौटाए हैं। साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि मनोज मेहरा पुनिवासी बकुलिया मोटाहल्दू के 40 हजार, रश्मि सिह निवासी धानमिल बरेली के 35 हजार, विरेन्द्र सिह रावत निवासी मुखानी 30 हजार, उषा भाकुनी निवासी टीपी नगर के 34 हजार, मोहम्मद फईम निवासी फतेहपुर के 34 हजार 994 रुपये, भाष्करानंद दुर्गापाल निवासी मोटाहल्दू के 22 हजार, मोहम्मद अर्श निवासी लाइन नम्बर 16 वनभूलपुरा के 5 हजार और पुष्कर सिंह निवासी गेठिया तल्लीताल के 5 हजार लौटाए।
ऐसे में रकम प्राप्त करने के बाद पीड़ित व्यक्तियों ने पुलिस की सराहना करते हुए धन्यवाद अदा किया है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें