हल्द्वानी:मुख्य महाप्रबंधक ने रचिता स्वयं सहायता समूह की तैयार घरेलू उत्पाद की प्रशंसा, समूह को हर संभव होगी मदद
हल्द्वानी: नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून के मुख्य महाप्रबंधक भास्कर पंत, महाप्रबंधक डा. सुमन कुमार, उप महाप्रबंधक निर्मल कुमार , नैनीताल जिले के जिला विकास प्रबंधक विशाल कंसल व उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के डी.डी.एम द्वारा समूहों की कार्यविधि की जाँच की गयी। जिसमें नाबार्ड के अधिकारियों द्वारा गिरिजा बुटीक एवं महिला विकास संस्था द्वारा संचालित चलाये जा रहे समूहों की गतिविधियों की प्रशंसा की। नैनीताल जिले के डीडीएम द्वारा संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों का वर्णन किया गया।
समूह द्वारा तैयार घरेलू उत्पाद जैसे मोमबत्ती, आचार, ऐपण, जूट बैग, ऊनी स्वेटर, पहाड़ी पिठीया आदि कार्यों को देखते हुए नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रूरल मार्ट, प्रदर्शनी, प्रशिक्षण के माध्यम से समूह को हरसंभव सहयोग देने की बात की गयी। संस्था अध्यक्ष गीता सत्यवली ने नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को दिये जा रहे सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान सोनाली, पुष्पा बिष्ट, गीता जीना, नीलम पंत, प्रेमा जोशी व स्वयं सहायता समूह की अन्य महिलायें मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें