हल्द्वानी: शादी में परोसी जानी थी प्रतिबंधित मांस भारी मात्रा में मांस के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :गौकशी तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट मय पुलिस कर्म0गणों द्वारा मुखबिर की सूचना पर ला0नं0-17 में स्थित मीट की दुकान लाल मस्जिद के बगल वाली गली थाना वनभूलपुरा से अभियुक्त अफसार उर्फ टिंकू पुत्र अबरार निवासी ला0नं0 14 मीट मार्केट के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 93 KG गौमांस मय गौकशी के औजार एक छोटी कुल्हाडी एक चापड व दो छुरी व एक कील धार लगाने वाली सहित गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला पेड़ से गिरी हुई दर्दनाक मौत

अभि0 द्वारा दौराने पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अफसार उर्फ टिंकू उपरोक्त से बरामद गौमांश को किसी शादी के प्रोग्राम में देना था। अभि0 को दि0 01.10.21 की शाम को अन्य 02 सहअभियुक्तों जो पहले गौकशी में जेल जा चुके है द्वारा गौ मांस की व्यवस्था करने की बात कही तथा आज दिनाँक-02.010.2021 को गिरफ्तार अभि0 अफसार अपने गौकशी के औजार चापड,छुरी,कुल्हाडी लेकर इन्द्रानगर फाटक पर पहुँचा वहाँ पर 02 अन्य सहअभियुक्त मिले तीनों ने योजनानुसार गौला जंगल में पूर्व से बांधी गाय को काटा ,तथा गौमांस को गिरफ्तार अभि0 अफसार अपनी दुकान पर बेचने लगा तो पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अफसार उर्फ टिंकू उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य 02 सहअभियुक्तों को अभियोग में नामजद किया गया तथा गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर तलाश की जा रही है तथा मौके पर अभियुक्त की मीट की दुकान को नायब तहसीलदार हल्द्वानी महोदय द्वारा सील किया गया। अभि0 को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें