हल्द्वानी: चंदन लकड़ी तस्कर गिरफ्तार लकड़ी बरामद
–
हल्द्वानी :वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुखानी के पास आरक्षित वन क्षेत्र से बेशकीमती चंदन के पेड़ को काट कर ले जा रहे हैं एक चंदन तस्कर को पकड़ने में टीम ने सफलता मिली है तस्कर हल्द्वानी में ही रहकर लकड़ी की तस्करी किया करता था।तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर एवं पुलिस ने बीती रात्रि लगभग 9:15 बजे मुखानी रोड हल्द्वानी पर आरक्षित वन क्षेत्र नर्सरी से एक चंदन का वृक्ष काटकर उसे ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे तस्कर को संयुक्त टीम ने रात्रि गश्त के दौरान चंदन की लकड़ी सहित पकड़ा पूछताछ में उसने अपना नाम रामसेवक पुत्र लाल बहादु बहादुर निवासी शांति नगर भोटिया पड़ाव हल्द्वानी बताया पकड़ा वन विभाग की टीम ने उसके कब्जे से कुल्हाड़ी एवं आरा बरामद किया वन विभाग ने वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसको न्यायालय भेज दिया टीम में वन क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र आर्य, उप वन क्षेत्राधिकारी तपन सरकार, उमेश जोशी, नवीन रैकवाल एवं वनरक्षक सुखबीर कौर कांस्टेबल चंदन सिंह नेगी, भानु प्रताप शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें