हल्द्वानी: (सावधान) हॉलमार्क गोल्ड को भी नहीं समझे असली, नकली सोना बैंकों में गिरवी रखकर बैंक को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश,नकली सोना भी बराबर-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: पुलिस ने नकली सोना बैंकों में गिरवी रखकर बैंकों को चूना लगाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है पुलिस ने पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से. भारी मात्रा में नकली सोने के जेवरात बरामद किया है.
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हल्द्वानी क्षेत्र के अलग-अलग थाना में 6 मुकदमे पुलिस ने दर्ज किया है गोल्ड लोन देने वाली बैंक तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है कि जिसमें कुछ लोगों द्वारा नकली सोना को असली सोना बताकर बैंकों से गिरवी रख गोल्ड लोन लिया है. यही नहीं उनके द्वारा लोन लेने के दौरान फर्जी दस्तावेज भी जमा किए गए हैं.

Ad Ad

पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की तो नकली सोना सप्लाई करने वाले गिरोह का नाम सामने आया. बैंक आडिट के दौरान बंधक रखे गये आभूषण नकली पाये गये. मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई जहां पुलिस और एसओजी के टीम ने
नैनीताल रोड से अभिषेक सिंह नेगी व पवन सिंह फर्सवाण नाम के युवक के कब्जे से 111 ग्राम नकली सोने की कूट रचित होलोग्राम अंकित चूड़ियां बरामद की गयी जिनके जांच पर चूड़ियों के नकली होने की पुष्टि हुयी. जहां पूछताछ में आरोपियों ने बैंकों में गोल्ड लोन के नाम पर नकली सोना गिरवी रखने की बात कही.पूछताछ में बताया गया कि उनके गिरोह में एक व्यक्ति अल्मोड़ा का व कुछ लोग दिल्ली के शामिल हैं यह नकली सोना दिल्ली से बहुत कम दाम में आता है जिस पर होलमार्क लगवा लेते हैं जिससे कि इस सोने के असली होने की पहचान बैंक वाले भी नहीं कर पाते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:कुमाऊं द्वार महोत्सव में बलबीर राणा, राकेश और दीपिका ने दी प्रस्तुति, इस दिन आ रहे हैं इंडियन आईडल पवनदीप राजन-VIDEO

इस नकली सोने को ऐसे बैंकों में गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले लेते है जो कि सोने की ज्यादा जाँच नहीं करते हैं. गोल्ड लोन से पैसा मिलता है तो उसे आपस में बराबर –बराबर बांट लेते है. पकड़े गए आरोपी अखिलेश सिंह नेगी पर अलग- अलग बैंकों से लगभग 60-70 लाख रुपये के गोल्ड लोन लिये जाने की बात सामने आई है. अखिलेश सिंह नेगी मूल रूप से भाषौली थाना सोमेश्वर जनपद अल्मोड़ा का रहने वाला है जबकि पान सिंह फर्स्वाण थाना कपकोट बागेश्वर का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:कुमाऊं द्वार महोत्सव में बलबीर राणा, राकेश और दीपिका ने दी प्रस्तुति, इस दिन आ रहे हैं इंडियन आईडल पवनदीप राजन-VIDEO


एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा बताया कि आरोपियों से गिरोह के अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है. गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल है और बैंक के कर्मचारी तो सम्मिलित नहीं है इसकी भी जांच की जा रही हो.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें