हल्द्वानी: धूमधाम से मनाया गया नंधौर वन्य जीव अभ्यारण का 13 वां स्थापना दिवस, प्रमुख वन संरक्षक ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: नंधौर वन्य जीव अभ्यारण के 13वे स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया चोरगलिया स्थित नंधौर रेंज परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालकुआं विधानसभा के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक होफ डॉ धनंजय मोहन रहे l इस कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डा. धीरज पांडे, वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त डा. विनय कुमार भार्गव, वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं श्री टी आर बीजूलाल, प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल चंद्रशेखर, उप निदेशक उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी श्रीमती अभिलाषा सिंह,
पश्चिमी वृत्त के समस्त प्रभागों के प्रभागीय वनाधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, वन विकास निगम के अधिकारी उपस्थित रहे.

अन्य अतिथियों में वन्यजीव इतिहासकार रजा काजमी और डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के टीम लीडर डॉ अनिल कुमार सिंह तथा डा मिराज की उपस्थित रहे l

दीप प्रज्वलन के साथ उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ उसके बाद प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी कुंदन कुमार द्वारा नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण के बारे में विशेष जानकारियां साझा की गई । डॉ अनिल कुमार सिंह,डबल्यू डबल्यू एफ टीम लीडर द्वारा कैसे वन्य जीव गलियारों को सुरक्षित किया जाए , विषय पर अपने विचार साझा किए गए l

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जीवन दायिनी एम्बुलेंस बाइक सवार की ले ली जान,दो घायल

वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त डॉ विनय भार्गव द्वारा वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण के बारे में अवगत कराते हुए कैसे स्थानीय जनता के लिए रोजगार के अवसर पैदा करें तथा नंधौर में इको टूरिज्म विलेज स्थापित किए जाने हेतु अवगत कराया l

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : IAS और PCS अधिकारियों के तबादले, रिचा सिंह बनी हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त, विशाल मिश्रा को GMVN

मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष में हाथियों द्वारा हो रहे नुकसान को मधुमक्खी पालन द्वारा कैसे काम किया जाय, विषय पर विशेष विचार प्रस्तुत किए l प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल वन प्रभाग तथा तराई पूर्वी वन प्रभाग द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए वन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया गया।

प्रमुख वन संरक्षक हॉफ उत्तराखंड द्वारा नंधौर लैंडस्केप की जैव विविधता का व्याख्यान किया गया और इस जैव विविधता को बनाए रखने के लिए और इस क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न सुझाव दिए l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा भी कार्यक्रम के सराहना कर स्थानीय जनता के लिए कार्य करने के सुझाव दिए गए तथा वन विभाग को हर योजना में सहयोग देने का आश्वासन दिया गया l

यह भी पढ़ें 👉  Gold Rate Today: सोने के दाम में बड़ी गिरावट, खरीदने से पहले जान लें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट,

कार्यक्रम में वन विभाग के उन फील्ड कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रदान किए गए, जिनके द्वारा वन्य जीव संरक्षण एवं संवर्धन में विशेष योगदान दिया जा रहा है तथा उन खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में विशेष प्रदर्शन कर वन विभाग के लिए मेडल जीते थे l

प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वान वन प्रभाग द्वारा सभी अतिथियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन किया गया l

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें