हल्द्वानी:12 साल के मासूम भूपेंद्र के सपनें को ट्रक ने रौंद डाले. जाने पूरी कहानी


हल्द्वानी. हंसते खेलते परिवार की दुनिया उजड़ गई कमलुवागांजा में मंगलवार को सड़क हादसे में पिता के साथ ही जान गंवाने वाले 12 साल के मासूम भूपेंद्र के सपने भी ट्रक ने कुचल डाले। हादसा इतना भयावह था कि भूपेंद्र के पिता जय सिंह मौर्य का सिर ट्रक के अगले पहिए से बुरी तरह कुचल गया। जबकि भूपेंद्र और उसके दोस्त शिवम ने अस्पताल में दम तोड़ा। भूपेंद्र के कहने पर ही शिवम भी बाइक पर बैठकर बाजार जा रहा था। लेकिन किसको पता था कि तीनों अब वापस नहीं लौटेंगे।
मृतक भूपेंद्र के चाचा रामप्रसाद और मामा शिव कुमार ने बताया कि वह अपने पिता से कई दिनों से नई कॉपियां खरीदने की मांग कर रहा था। मंगलवार दोपहर को पिता जय सिंह ने भूपेंद्र से बाजार चलने को कहा। भूपेंद्र ने पड़ोसी अपने दोस्त शिवम को भी साथ में चलने को कहा तो वह भी राजी हो गया। घर से निकलने के एक घंटे बाद ही मनहूस खबर मिली कि पिता पुत्र समेत पड़ोसी छात्र की हादसे में मौत हो गई। मामा शिव कुमार ने बताया कि भूपेंद्र के घर पर खाना बन रहा था। भूपेंद्र अपनी मां रानी और बहन कमलेश से यह कहकर पिता के साथ चला गया कि कॉपियां खरीदने के बाद ही वह घर आकर खाना खायेगा।
मां-बेटी घर पर खाना बनाकर पिता-पुत्र की राह देख रही थीं लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था। भूपेंद्र घर के पास ही सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता था। इसी स्कूल में उसका पड़ोसी दोस्त शिवम भी उसका कक्षामित्र था। लंबे समय से भूपेंद्र का परिवार हल्द्वानी में रह रहा है। 2008 में वह हल्द्वानी आ गए थे। जिसके बाद जय सिंह मजदूरी करके ही पूरे परिवार का खर्चा चलाते थे।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें