हल्द्वानी:कॉर्बेट नेशनल पार्क ढिकाला जोन से भारी बारिश के बीच फंसी जिप्सी, पर्यटकों की अटकी की जान-VIDEO
 
                उत्तराखंड में मानसून अब धीरे-धीरे दस्तक दे रहा है रविवार को उत्तराखंड के क्षेत्र में भारी बारिश हुई है कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला पर्यटन जोन से लौट रही एक जिप्सी रविवार को एक बरसाती नाले में फंस गई, जिससे वहां से गुजर रही अन्य कई जिप्सियों को भी घंटों इंतजार करना पड़ा,यह घटना सर्पदुली रेंज के पास जामुन स्रोत क्षेत्र की है,जहां अचानक पानी का बहाव बढ़ जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज पर्यटन सीजन का आखिरी दिन था और बड़ी संख्या में पर्यटक ढिकाला जोन से नाइट स्टे कर वापस लौट रहे थे,उसी दौरान एक जिप्सी जब ढिकाला के जामुन स्रोत नाले को पार कर रही थी, तो पानी के तेज बहाव में फंस गई,गनीमत यह रही कि जिप्सी में सवार पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन वाहन घंटों तक पानी में फंसा रहा.
इस दौरान पीछे आ रही अन्य जिप्सियों को भी रुकना पड़ा और पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा,पार्क प्रशासन की ओर से रेस्क्यू के प्रयास किए गए, लेकिन तब तक पानी का बहाव अधिक था, अंततः जब बहाव थोड़ा कम हुआ, तब जाकर जिप्सी को बाहर निकाला जा सका,बताया जा रहा है कि ढिकाला क्षेत्र में अक्सर बरसात के दिनों में इस प्रकार के नाले खतरा बन जाते हैं, पर्यटक और गाइड दोनों ने प्रशासन से अपील की है कि बरसाती सीजन में इस तरह के संवेदनशील क्षेत्रों में पूर्व चेतावनी व्यवस्था और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके.
घटना के चलते कई पर्यटकों की वापसी में घंटों की देरी हुई,हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल जरूर खड़े करती है.
 
 
 
 
 
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



 उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO
उत्तराखंड: प्यार और धोखा,प्रेमिका के मंगेतर ने भाई के साथ मिल रचा खूनी साजिश का खेल,-देखे-VIDEO                                 हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO
हरिद्वार हरकी पौड़ी पर महिलाओं में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल,-देखे VIDEO                                 देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश
देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश                                 हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO
हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO                                 हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल
हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल                                 
 
                                         
                                        