(अच्छी खबर)हल्द्वानी: शैमफोर्ड स्कूल में तीन दिवसीय पुस्तक मेला शुरू,

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- शैमफोर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल हल्द्वानी में वर्ल्ड विजन पब्लिकेशन की ओर से तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। यह मेला गुरूवार से शुरू हुआ। मेले का शुभारम्भ विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती ऋचा बिष्ट एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सन्तोष पाण्डेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मेले में स्टोरी बुक्सए फिक्शनए नॉन.फिक्शनए एक्टिविटी बुक्सए साइंस एण्ड रेफरेन्श बुक्सए स्टडी स्किल्सए मैथ्सए साइंस ओलंपियाडए इनसाइक्लोपीडियाए ऑटोबायोग्राफीए स्पोर्ट्स समेत प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की पुस्तकें प्रदर्शित की गई। मेले में बुकर प्राइज 2022 विनर गीतांजली श्री द्वारा लिखित रेत समाधि मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही।

इसके अतिरिक्त ड्रैगन बालए नरूटोए डॉग मैनए हैरी पॉटर सीरीजए पोकेमॉनए मेंटल मैथ्सए वैदिक मैथ्स आदि आकर्षण का केन्द्र रही। मेले के पहले दिन छात्रों ने पुस्तकों के बारे में जानकारी ली। स्कूल के प्रबंधक श्री दयासागर बिष्ट ने विजन पब्लिकेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए पुस्तकों को मानव का सच्चा मित्र बताया और कहा कि आज के आधुनिक दौर में बच्चे सोशल मीडिया की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं जिससे बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास पर असर पड़ रहा है। मेले का उद्देश्य बच्चों में पढ़ने के लिए रूचि पैदा कर उनकी जिज्ञासा को पूरा करना है। प्रधानाचार्या श्रीमती सन्तोष पाण्डेय ने बताया कि मेला शनिवार तक प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  Gold Silver Price: शादी सीजन में बढ़ी सोने-चांदी की डिमांड, जानिए आज सोना चांदी के रेट

अभिभावक अपने बच्चों के साथ आकर बुक्स खरीद सकते हैं। इस अवसर पर चेयरमैन श्री दयासागर बिष्टए डारेक्टर राजेश बिष्टए प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनरालए विनोद खोलिया सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें