उत्तराखंड:खेत में चारा लेने गई वृद्धा की गला घोटकर हत्या, कानों से सोने के कुंडल गायब

ख़बर शेयर करें

एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां चारा लेने गई 65 वर्षीय वृद्धा की गला घोटकर हत्या कर दी गई। महिला का शव उसके ही खेत में पड़ा मिला। उनके कानों से सोने के कुंडल भी गायब हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि लूट के इरादे से ही वारदात को अंजाम दिया गया।

Ad Ad

मामला उत्तराखंड के जयपुर से सामने आया है जहां ग्राम मुरलीवाला में गांव निवासी राजेंद्र सिंह की पत्नी ओमवती देवी रोज की तरह बुधवार को अपने खेत में चारा लेने गई थीं। यह खेत गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तालबपुर रोड पर स्थित है। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटीं तो पुत्र ललित उन्हें ढूंढते हुए खेत पहुंचा। वहां गन्ने के बीच उनकी लाश पड़ी मिली। शव के पास ही चारे की गड्डी रखी थी और उनके गले में साड़ी लिपटी हुई थी।
सूचना पाकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर सीओ काशीपुर दीपक कुमार और विधायक आदेश चौहान पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोतवाल राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। घटना से गांव में दहशत और शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें