हल्द्वानी में गैस घरेलू गैस सिलेंडर रेट ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, महंगाई ने एक बार फिर किचन का बजट बिगाड़ा
हल्द्वानी: महंगाई अपने चरम पर है रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है ऐसे में एलपीजी गैस के दाम एक बार फिर बड़े हैं हल्द्वानी में गैस सिलेंडर के रेट ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं बीते तीन माह में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 103 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसी साल मार्च में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 920 रुपये थे।
गुरुवार को इसकी कीमत 3 रुपये बढ़ोतरी के बाद 1023 रुपये हो गई है। वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर 8 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 2407 रुपये का हो गया है।इसी साल एक मार्च से 19 मई तक घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 103 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्च में घरेलू गैस सिलेंडर लेने पर एक किलो गैस की कीमत 65.72 रुपये बन रही थी, अब वह 73.07 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। किलोग्राम के हिसाब से देखा जाए तो तीन माह के भीतर गैस के दाम में 7.35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है। 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर में दो तो 5 किलो वाले में 1.50 रुपये रिफिलिंग के दाम बढ़ाए हैं।
लगातार बढ़ रही गैस की कीमतों ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है। लगातार बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं लेकिन सरकार है कि महंगाई को कम करने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें