उत्तराखंड की पहली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गांधीवादी नेता राम प्रसाद टम्टा का निधन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी /बागेश्वर: उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे राम प्रसाद टम्टा नहीं रहे। वह 75 वर्ष के थे लंबे समय से बीमार चल रहे थे बागेश्वर से इलाज के लिए उन्हें डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया था
एसटीएच में हालत में सुधार होने के बाद वह डिस्चार्ज कर दिए गए। बाद में उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था और किडनी भी फेल हो चुकी थी। इसके बाद निजी अस्पताल रेफर किया गया था जहां उनका निधन हुआ है। रामप्रसाद टम्टा गांधीवादी नेता कहे जाते थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दुकान में लगी आग अग्निशमन ने पाया काबू भारी नुकसान-VIDEO

मूल रूप से चौगांवछीना खर्कटम्टा निवासी राम प्रसाद टम्टा की छह मई की रात को तबीयत ज्यादा खराब हो गई स्वजन पहले उन्हें बागेश्वर के जिला अस्पताल ले गए वहां पर ईसीजी भी कराया था लेकिन रेफर कर दिया गया वहां से स्वजन उन्हें डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले आए जहां हालत में सुधार होने के बाद डॉक्टरों ने उनको रेफर कर दिया था जहां हार्ट अटैक पड़ने और किडनी फेल होने के बाद निजी अस्पताल में भेजा गया जहां उन्होंने दम तोड़।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -लाल कुआं हाईवे पर अज्ञात वाहन ने अज्ञात व्यक्ति को मारा टक्कर हुई मौत

पूर्व समाज कल्याण मंत्री राम प्रसाद टम्टा साल 1968 में यूथ कांग्रेस से जुड़े थे. 1971 में 18 साल की उम्र होने पर संगठन में चले गए. इसी उम्र में महज 12 रुपये खर्च कर ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ा था. चुनाव जीतने के बाद उनके समर्थकों ने गुड़ की भेली बांट कर खुशी मनाई थी इसके बाद वह उत्तर प्रदेश की विधानसभा में बागेश्वर से 1993 में पहली बार विधायक बने
राज्य गठन के बाद 2002 में इसी सीट से दोबारा विधायक बने तो उत्तराखंड की पहली निर्वाचित सरकार में वह समाज कल्याण मंत्री बने. पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के साथ 2007 तक मंत्री रहे.

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:(गजब)मंदिर में भगवान के सामने चोर ने पहले दंडवत किया प्रणाम मांगा माफी, मंदिर में कर दी चोरी-देखे-CCTV VIDEO

रामप्रसाद टम्टा के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास,
समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें