हल्द्वानी में बेखौफ भूमाफियाओं का फैल रहा जाल कुमाऊं कमिश्नर, डीआईजी से लेकर डीएम के जनता दरबार में पहुंच रहे जमीनी फर्जीवाड़े

Ad
ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिले में पिछले लंबे समय से जमीनी फर्जीवाड़े के मामले इतने बढ़ गए हैं कि अब पुलिस के जनता दरबार से लेकर कमिश्नर और जिलाधिकारी के जनता दरबार में भी ज्यादातर शिकायतें हैं केवल जमीनी फर्जीवाड़े की सामने आई है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में प्रत्येक शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे जनता दरबार लगाते हैं, जबकि प्रत्येक बुधवार को हल्द्वानी में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल जनता दरबार लगाते हैं।

बावजूद इसके जमीनी फर्जीवाड़े के मामलों में रोक लगना तो दूर, हर जनता दरबार में सबसे ज्यादा मामले जमीन फ्रॉड के सामने आ रहे हैं, जिसको कमिश्नर, डीएम और डीआईजी भी स्वीकार चुके हैं। बावजूद इसके पहाड़ के गरीब लोगों से जमीन खरीदने के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जमीनी फर्जीवाड़े मामले को लेकर अब भौतिक सत्यापन के लिए मैदान में उतर चुके हैं कमिश्नर दीपक रावत खुद मौके पर पहुंच पीड़ित की जमीन की मौका मुआयना किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: खनन से बने राजस्व के नए कीर्तिमान, पहली तिमाही में 23 प्रतिशत राजस्व वृद्धि


चम्पा जोशी निवासी देवीधूरा तहसील पाटी ने बताया कि उन्होंने जयदेवपुर में 1800 स्क्वायर फिट का प्लाट खरीदा था। जमीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल खारिज भी हो चुकी है, लेकिन स्थल पर जाकर पैमाईश करने पर भूमि 500 स्क्वायर फिट कम निकली। शिकायत का संज्ञान लेते आयुक्त रावत ने देर सायं उक्त भूमि का स्थलीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
स्थलीय निरीक्षण पर भूमि की पैमाईश करने पर भूमि 500 स्क्वायर फिट कम निकली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का 'बाहुबली', उफनते नाले को बिना डरे किया पार, वायरल हुआ वीडियो-देखे-VIDEO

जिस पर आयुक्त ने अगले जनता दरबार में सिटी मजिस्टेªट, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, मामले से जुडे सभी पक्षों को कैम्प कार्यालय मेें तलब किया है। उन्होंने कहा कि अगर भूमि का समाधान नहीं होता है तो बिल्डर्स के खिलाफ लैण्ड फ्राड एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

निरीक्षण में उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, तहसीलदार संजय कुमार, राजस्व निरीक्षक राहुल आर्य आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें