अग्निपथ योजना और युवाओं पर लाठीचार्ज विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष हल्द्वानी में बैठे उपवास पर ( देखें वीडियो)
हल्द्वानी- मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का पूरे देश में विरोध हो रहा है, 2 दिन पूर्व हल्द्वानी में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर जिस तरह से लाठीचार्ज किया गया , उसके विरोध में आज हल्द्वानी के पंत पार्क में कांग्रेस ने उपवास रखा, उपवास कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश सहित कई नेता मौजूद रहे, उन्होंने केंद्र सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया,
कांग्रेस ने युवाओं पर लाठीचार्ज करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की, करण माहरा ने कहा की भाजपा सरकार के इशारे पर कहीं युवाओं पर देशद्रोह ना लग जाए, वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम बेरोजगारों के लिए आत्मघाती कदम है, सालों से भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ सरकार अग्निपथ योजना को लागू कर धोखा कर रही है जिससे युवाओं में खासा रोष है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें