उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका, इस जिले में स्कूलों में 2 दिनों की छुट्टी,24 घंटों का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड मौसम विभाग अगले 24 घंटों मे ( ऑरेंज अलर्ट जारी किया है 12.08.2025, 1:25 PM बजे से 13.08.2025 1:25 PM बजे तक ) जनपद – बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर यथा– काशीपुर, डोईवाला, कोटद्वार, रुद्रपुर, कपकोट, राम नगर, लोहाघाट, मुक्तेश्वर, रूड़की, लक्सरतथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश/ बिजली के साथ तूफान/ तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है .
दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके मद्देनजर चमोली जिले में सभी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 वीं तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 और 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है. जिसके तहत शासकीय, गैर शासकीय और निजी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है.
चमोली जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी/अपर जिलाधिकारी की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. वहीं, मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को जिले के सभी स्कूलों और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं, भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर चमोली जिला प्रशासन ने बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रोक लगाई है. चमोली डीएम संदीप तिवारी का कहना है कि बारिश की वजह से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो रहा है. खास कर भनेरपानी, कमेडा पर भूस्खलन की वजह से हाईवे बाधित हो रहा है. ऐसे में आगामी 14 अगस्त तक बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा तमाम ट्रेकिंग स्थलों और रूट पर रोक लगाई गई है.


अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें