उत्तराखंड- सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्री की मौत, पत्नी और 2 बच्चों की हालत गंभीर

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं रुड़की क्षेत्र से दुखद खबर सामने आ रही है जहां सड़क हादसे में एक परिवार पूरी तरह तबाह हो गया पति और बेटी की हादसे में मौत हो गई तो पत्नी और दो अन्य बच्चे जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहे हैं। बहन के घर भात देने के लिए जा रहे एक ही परिवार के पिता व एक बच्चे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। तथा पत्नी व दो बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

दरअसल गांव बेहबलपुर हंस वाला निवासी सलमान पत्नी रुखसाना व तीन बच्चों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपनी बहन के घर भात देने के लिए जा रहा था, जब मोटरसाइकिल सवार थाना कलियर क्षेत्र के इमली खेड़ा मार्ग पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को असंतुलित होते हुए जबरदस्त टक्कर मार दी,

जिससे मोटरसाइकिल सवार सलमान व उसकी पत्नी तथा तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को एंबुलेंस के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां पर सलमान व उसकी पुत्री मिस्बा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । तथा गंभीर अवस्था के चलते दो बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। परिवार में एक साथ दो मौत होने से शोक व्याप्त है। पुलिस ने सलमान व मिस्बा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें