हल्द्वानी:देवी मंदिर के आगे नतमस्तक हुए हाथी, दंडवत किया प्रणाम- वीडियो कर देगा हैरान-VIDEO

हल्द्वानी: शीत ऋतु शुरू होते ही जंगल से निकल कर आबादी की ओर हाथियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बीच लालकुआं शहर के करीब देर रात हाथियों का झुंड अंबेडकर नगर के देवी मंदिर पहुंचा काफी देर तक हाथियों की चहल-पहल से इलाके में हड़कंप मच गया.इस बीच हाथी के झुंड की एक अलग तस्वीर देखने को मिली जिसमें देवी मंदिर में पहुंचे गजराज मंदिर पहले तो परिक्रमा करने के बाद सर झुकाते हुए दिखाई दिए.इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय युवक द्वारा यह वीडियो बना लिया गया.


दरअसल तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा रेंज में हाथियों की बड़ी संख्या में वास स्थल है जो कि शीत ऋतु में गन्ने और धान की फसल तैयार होने के दौरान ग्रामीण इलाकों की तरफ रुख करते है. बुधवार देर रात हाथियों का झुंड टांडा रेंज के जंगलों से निकल कर लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र के शहरी इलाके की तरफ पहुंचा जहां वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर के पास स्थित देवी के मंदिर के पास तक हाथियों का झुंड पहुंच गया जिसको देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया इस बीच लोगों ने देखा कि हाथियों के झुंड ने देवी मंदिर की परिक्रमा की और यहां तक की एक गजराज ने देवी के मंदिर में नतमस्तक होकर थोड़ी देर बाद झुंड वहां से जंगल की ओर चला गया. इस वीडियो को स्थानीय नागरिक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो कि आप सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है हालांकि हाथियों की बड़ी संख्या में टाउन इलाके नजदीक पहुंचना लोगों के लिए चिंता का विषय है. लोगों का कहना है कि पहले भी हाथी आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं उसके चलते जान माल का खतरा बना रहता है लोगों ने वन विभाग से जंगल वाले क्षेत्र में गस्त बढ़ाने बका अनुरोध किया है.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों का झुंड आबादी वाले क्षेत्र में आने की सूचना मिली थी लेकिन कुछ देर बाद हाथियों को झूठ वापस जंगल में चला गया. वन कर्मियों को गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि हाथियों का झुंड भटक कर आबादी की ओर पहुंचा था बताया जा रहा की केले के पेड़ और मंदिर के पास लगे पीपल के पेड़ को हाथियों को ढूंढने क्षतिग्रस्त किया है बताया जा रहा की झुंड में हाथियों की संख्या करीब एक दर्जन के आसपास थी.




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें