हल्द्वानी के दिव्यांग भुवन गुणवंत ने योग गुरु बाबा रामदेव के सामने योग कर लोगों को दांतो तले उंगली दबाने को कर दी मजबूर -देखें -VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:हल्द्वानी हल्दूचौड़ निवासी राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी दिव्यांग भुवन गुणवंत* ने स्वामी रामदेवके साथ शीर्षासन, योग, प्राणायाम एवं और भी अनेक कठिन से कठिन आसन कर सबको चकित कर दिया।

भुवन गुणवंतके प्राणायाम और आसनों को देखकर इंडिया टीवी के एंकर हुसैन, मीनाक्षी एवं ज्योत्सना भी दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गये। इंडिया टीवी के दिनांक 27 फरवरी 2023 को सुबह 8:00 बजे के लाइव प्रोग्राम में स्वामी रामदेव जी के सानिध्य में श्री गुणवंत जी ने 100% दिव्यांग होते हुए शीर्षासन एवं और भी एक से एक कठिन से कठिन आसन एवं प्रणायाम कर सबको अपने जज्बे और जीवटता के बल पर चकित कर दिया।

पतंजलि योगपीठ के योग भवन में हजारों योग साधकों के बीच से जब स्वामी जी द्वारा भुवन गुणवंत जी को मंच पर बुलाया गया तो संपूर्ण योग भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

गुणवंत के मंच पर पहुंचते ही जब स्वामी रामदेव जी ने उनका परिचय पूछा तो वे स्वयं भी इनके जज्बे और साहस के कायल हो गए। जब मंच पर श्री गुणवंत जी ने अपने आसन और प्राणायाम करने शुरू किए तो योग भवन में बैठे हुए हजारों योग साधक एवं दर्शक ही नहीं बल्कि इंडिया टीवी के एंकर भी गुणवंत जी के साहस और हिम्मत की तारीफ करते हुए नहीं थके।

बताते चलें कि भुवन गुणवंत जी के दोनों पैर 2009 की एक सड़क दुर्घटना में कट गए थे, जिससे वे चलने फिरने में असमर्थ ही नही बल्कि स्वंय को असहाय एवं बोझ समझने लगे। लेकिन समय के साथ साथ अनेक योग विधाओं, आसनों और अपनी ऊँची सोच के दम पर वे अपनी दिव्यांगता को दरकिनार करते हुए अपने को ही नही वरन अनेक दिव्यांगों, निर्धनों और असहायों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बना रहे हैं। जहां एक ओर आम जनमानस छोटी-छोटी परेशानियों से अपने आप को असहाय एवं मजबूर समझ कर टूट जाते हैं वहीं श्री गुणवंत जी नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर अनेक मेडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

अभी हाल ही में उत्तराखंड सरकार द्वारा संपन्न कराए गए खेल महाकुंभ 2023 में भी गुणवंत ने चक्का फेंक में स्वर्ण पदक एवं गोला फेंक में रजत पदक जीतकर “असंभव कुछ भी नहीं” वाक्य को चरितार्थ कर दिखा दिया। उनकी इन्हीं सफलताओं और नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने के कारण आम जनमानस के साथ-साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं संपूर्ण उत्तराखंड वासी उको बधाइयां देने के साथ-सा भुवन गुणवंके उज्जवलमय एवं सुखद भविष्य की कामना कर रहे है

यह भी पढ़ें 👉  Gold Silver Price: शादी सीजन में बढ़ी सोने-चांदी की डिमांड, जानिए आज सोना चांदी के रेट

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें