देहरादून:दादा उत्तर प्रदेश तो पिता रह चुके हैं उत्तराखंड के सीएम, अब पोता बना धामी सरकार में मंत्री

ख़बर शेयर करें

देहरादून:सीएम धामी की नई कैबिनेट में सितारगंज विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए युवा चेहरे सौरभ बहुगुणा भी कैबिनेट में शामिल हुए हैं युवा चेहरा के साथ ही राजनीतिक में मजबूत पकड़ सौरभ बहुगुणा को इसका लाभ मिला है । बहुगुणा परिवार सीएम पुष्कर सिंह धामी के करीबी मित्रों में एक हैं। सौरभ के पिता विजय बहुगुणा उत्तराखंड के कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री रह चुके हैं तो उनके दादा हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तर प्रदेश के सीएम रह चुके चुके हैं
जब उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड अलग नहीं हुआ था। उत्तर प्रदेश की भाजपा की पिछली सरकार में सौरभ की बुआ रीता बहुगुणा जोशी मंत्री थीं सौरभ को एक तरह से राजनीतिक विरासत मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:ट्रैक पर पेट्रोलिंग करते दो रेलकर्मी ट्रेन से कटे, हुईं दर्दनाक मौत

सौरभ पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे हैं और पिता की परंपरागत सीट की विरासत को संभाल रहे हैं 2022 विधानसभा चुनाव में सौरभ ने कांग्रेस प्रत्याशी नवतेज पाल को 11 हजार से अधिक मतों से पराजित किया है।
सितारगंज से लगातार दूसरी बार विधायक बने सौरव बहुगुणा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के छोटे पुत्र हैं। 13 नवंबर 1978 को इनका जन्म इलाहाबाद में हुआ था।इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इलाहाबाद से और हायर एजुकेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है खेल के प्रति इनमें काफी लगाव रहा है और कई खेलों में यह प्रतिभाग कर चुके हैं।

सौरभ भावना की पत्नी का नाम सुमेधा बहुगुणा है और उनके दो बच्चे एक पुत्र और एक पुत्री हैं पिता विजय बहुगुणा मुख्यमंत्री बनने के बाद सितारगंज से चुनाव लड़कर विधायक बने थे और बीजेपी में शामिल होने के बाद विजय बहुगुणा की जगह 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था और उन्होंने 25000 के अंतर से सितारगंज जीती थी वहीं इस बार भी इन्होंने जीत हासिल की है।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें