डीडीहाट को जिला बनाओ आंदोलन तेज एक अक्टूबर से शुरू होगा आमरण अनशन

Ad
ख़बर शेयर करें

डीडीहाट: डीडीहाट को जिला बनाने की मांग को लेकर अब और उग्र आंदोलन शुरू होगा। जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधान एवम क्षेत्र पंचायत सभी 71 ग्राम सभाओं से उपस्थित रहे जो नही आ पाए उनके प्रतिनिधि आये । राजनीतिक विचारधारा एक ओर रखकर जिला डीडीहाट बनाओ आर पार की लड़ाई 2021 में ही जिला बनाओ की मुहिम में भाग लेने का और पूरे गाँव मे जागरूकता करने का संकल्प लिया और 1 अक्टूबर से चलने वाले आमरण अनशन में प्रतिदिन गाँव वालों को जिम्मेदारी दी जाएगी प्रत्येक गाँव अलग अलग दिन आकर आमरण अनशन का समर्थन देंगे ।गाँव वाले सभी बैनर अपनी टीम के साथ आमरण अनशन में आएँगे और समर्थन देंगे ।सभी राजनीतिक दल मिलकर जिला डीडीहाट आर पार की लड़ाई 2021 में में ही जिला दो आमरण अनशन की मुहिम में सहयोग करेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: dream11 में रातों-रात बदली किस्मत, विनोद रावत ने जीते 3 करोड़

इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान संघठन अध्यक्ष महेश कन्याल एवम सरक्षक कुंडल सिंह कन्याल कमेटी के उपसचिव -राजेन्द्र बोरा संघठन मंत्री -शेर सिंह शाही सदस्य – संजू पंत , प्रमोद दिगारी एवम युवा बुजुर्ग पूर्व आंदोलनकारी मोहन सिंह मर्तोलिया के सानिध्य में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:धामी सरकार ने दायित्वधारियों की दूसरी सूची की जारी, इन 18 लोगों को मिला दायित्व


बी बी एस कन्याल कुंदन लोहिया दीपक कन्याल जी गिरीश कन्याल जी बलवंत मेहरा कमल सिंह चुफाल धीरज जिमवाल हरीश सिंह कन्याल मंजू देवी शंकर सिंह दीपक खड़ायत सुनील प्रसाद जी हयात सिंह जी भोपाल सिंह बोरा दान सिंह देउपा सहित दर्जनों लोगों ने समर्थन देते हुए डीडीहाट को जिला घोषित करने की सरकार से मांग की।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें