Uttarakhand:बीजेपी सांसद के बेटे को हनक दिखाना पड़ा भारी, गनर के साथ हूटर बजा कर उड़ा रहे थे नियमों की धज्जियां, पुलिस ने काटा चालान

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के ऋषिकेश में बीजेपी सांसद के बेटे को ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए पुलिस पर हनक दिखाना भारी पड़ा है. पुलिस ने बीजेपी सांसद के स्कॉर्पियो गाड़ी का चालान काटा है .
बताया जा रहा की गाड़ी उत्तर प्रदेश के भाजपा के सांसद की थी और उसमें उसके बेटे के साथ-साथ गनर सहित सात लोग सवार थे.

ऋषिकेश के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाश गेट पुलिस चौकी के पास उत्तर प्रदेश कानपुर देहात के सांसद देवेंद्र सिंह की कार पहुंची यहां ट्रैफिक जाम लगा था तो विपरीत दिशा से सांसद की कार हूटर बजाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने लगी, जिससे विपरीत दिशा से आ रही गाड़ियों की भी लंबी कतारें लग गईं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस के जवान ने लाल बत्ती लगे गाडी में बैठे डिप्टी एसपी का रौब उतारा, अधिकारियों को करते रहे फोन


कैलाश गेट चौकी के प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने सांसद की कार को रोक लिया। पूछताछ करने पर सांसद के बेटे और गनर सत्ता की हनक दिखाकर चौकी प्रभारी को डराने लगे, लेकिन चौकी प्रभारी ने ईमानदारी से ड्यूटी करते हुए कार का चालान काट कोर्ट भेज दिया। चालान से बचने के लिए सांसद के बेटे ने यूपी के कई अधिकारियों से बात कराई, लेकिन चौकी प्रभारी नहीं माने।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भतीजे को पड़ गया उल्टा दाव,कुल्हाड़ी से चाचा को मारने गया था भतीजा, चाचा ने बचाव में भतीजे दोनों पैर में मारी कुल्हाड़ी

चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन में सांसद मौजूद नहीं मिले. स्कॉर्पियो के शीशे पर सांसद लिखा था और हूटर लगा मिला है. जाम के बीच विपरीत विपरीत दिशा में हूटर बजाकर ट्रैफिक नियम भी तोड़ा गया है. इसलिए स्कॉर्पियो वाहन का चालान काट कोर्ट भेज दिया है. सांसद के बेटे ने बताया कि वह कानपुर से शिवपुरी घूमने के लिए आए हैं.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें