दंपती गया महाकुंभ बंद मकान से पांच लाख का माल ले उड़े चोर, बेटी की होनी थी शादी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड जीतपुर नेगी के श्री बालाजी धाम सोसाइटी कॉलोनी में बुजुर्ग दंपती के मकान को चोरों ने खंगाल डाला. इस दौरान चोरों ने जेवरात सहित नगदी सहित करीब 5 लाख रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है. बताया जा रहा कि बुजुर्ग दंपत्ति महाकुंभ स्नान करने गया था और शुक्रवार को घर लौटा तो का मुख्य गेट और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ देख उसके होश उड़ गए. चोरों ने इस दौरान दो लाख रुपये नकद और करीब तीन लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. बुजुर्ग दंपत्ति को किसी करीबी पर चोरी की घटना देने की आशंका जताई है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है.


बताया जा रहा की बुजुर्ग चंदन सिंह पत्नी के साथ रहते हैं.घर में ही उन्होंने परचून की दुकान भी खोल रखी है.पति-पत्नी मौनी अमावस्या के मौके पर पड़ोसियों के साथ 27 जनवरी को महाकुंभ गए थे शुक्रवार लौटे तो घटना का पता चला.पुलिस सीसीटीवी के जरिये सुराग लगाने में जुटी है. शुक्रवार को वह घर लौटे तो मुख्य गेट खोला तो अंदर चैनल खुला मिला.फिर कमरे में पहुंचे तो एक बक्सा का सामान बिखरा हुआ था. बेटी के शादी के लिए दो लाख की करीब 250 लिफाफे तैयार किए थे बेड पर सफेद लिफाफे फैले हुए थे उनमें रखे रुपये गायब थे.वहीं पर टूटी गुल्लक भी पड़ी थी. घर में रखी अलमारी टूटी हुई थी और उसमें करीब तीन लाख की जेवरात गायब थे.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:पीएचडी स्कॉलर छात्राओं का बनाया आपत्तिजनक वीडियो,

पूरी कमाई पलभर में नदारद देखकर पत्नी की आंखों में आंसू आ गए।ल. पुलिस भी मान रही है कि घटना का सूत्रधार कोई करीबी हो सकता है महाकुंभ की भीड़ में चाबी गुम होने के डर से चंदन सिंह घर से निकलते वक्त उसे घर के मुख्य गेट के पास गमले की मिट्टी में दबा गए थे। लौटने पर चैनल खुला देखा तो उसके बाद उनकी निगाह सबसे पहले चाबी पर गई लेकिन चाबी मौके पर नहीं थी देखते ही समझ गए कि चोरी हो गई.चाबी के बारे में किसी करीबी को ही पता हो सकता है. अंदर का नजारा भी चोर के लिए जाना पहचाना लग रहा था रुपये-जेवर वाली जगहों पर ही हाथ डाला गया था.

यह भी पढ़ें 👉  Budget 2025: मोबाइल, LED टीवी, कपड़ा और ईवी होंगी सस्‍ती… जानिए बजट में क्‍या सस्‍ता और क्‍या हुआ महंगा


सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीपीनगर चौकी पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले, लेकिन कुछ खास पता नहीं चल सका. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें