लोहाघाट में नम आंखों से दी गई शहीद हवलदार दयाल को अंतिम विदाई मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख

ख़बर शेयर करें

लोहाघाट: 19 जुलाई को भारत पाकिस्तान बार्डर कच्छ में डयूटी के दौरान शहिद बीएसएफ के हवलदार का पार्थिव शरीर लोहाघाट के मल्ला पाटन पहुंचा तो परिवार में कोहराम में मच गया. सोमवार को सैन्य सम्मान के साथ ऋषेश्वर श्मशान घाट में हवलदार दयाल राम को अंतिम संस्कार किया गया.


बीते 19 जुलाई को भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा भुज (गुजरात) में पेट्रोलिंग के दौरान अत्यधिक गर्मी और डिहाइड्रेशन की चपेट में आने से लोहाघाट के मल्ला पाटन निवासी बीएसएफ के हवलदार दयाल राम का निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जंगल में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, तराई केंद्रीय वन प्रभाग में लकड़ी तस्करो और वन कर्मियों की फायरिंग, LIVE वीडियो आया सामने-देखे-VIDEO


सोमवार को बीएसएफ के जवान शहीद के पार्थिव शरीर को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ उनके आवास पर लाए जब तिरंगे में लिपटा हुआ शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा घर में चीख पुकार मच गई उनकी पत्नी , तीनो बच्चों व परिजनों सहित सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था. अंतिम यात्रा में जब तक सूरज चांद रहेगा दयाल राम तेरा नाम रहेगा के नारे गूँजता रहा. गुजरात और दिल्ली से आए बीएसएफ की टुकड़ी ने अंतिम सलामी दी.दिल्ली से आए बीएसएफ के कमांडेट एमके नेगी, आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी कमांडेट धर्मपाल सिंह रावत, तहसीलदार जगदीश नेगी,थाना निरीक्षक अशोक कुमार आदि ने पुष्प चक्र अर्पित किए.चिता को मुखाग्नि दीवान विश्वकर्मा और नवीन विश्वकर्मा ने दी. ग्रामीणों ने कहा हमें गर्व भी है कि हवलदार दयाल राम ने देश की रक्षा के लिए ड्यूटी के दौरान अपनी शहादत दी है. हवलदार दयाल राम अपने पीछे तीन बच्चों व पत्नी को छोड़ गए हैं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भीषण लैंडस्लाइड, भरभराकर गिरा पहाड़, हाईवे हुआ बंद,LIVE वीडियो आया सामने-VIDEO


जवान के शहीद होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. इस मौके पर लोहाघाट के अध्यक्ष अशोक कुमार, एएस आई, चेतन रावत, ज्ञान प्रकाश,प्रकाश सिंह बोहरा, रीता गहतोड़ी, सहित विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों ने शोक जताया.

Advertisements
Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें