Char Dham Yatra 2022: बड़ी खबर उत्तराखंड :केदारनाथ यात्रा अब ITBP ने संभाला यात्रा जिम्मा(VIDEO)

केदारनाथ धाम में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठने के बाद आईटीबीपी और एनडीआरएफ को कमान सौंप दी गई है. अब यात्रा मार्गो से लेकर केदारनाथ धाम में आईटीबीपी और एनडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे, जो तीर्थयात्रियों की हर संभव मदद करेंगे. वैसे भी लम्बे समय से केदारनाथ यात्रा में आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की मांग की जा रही थी।
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 जोर-शोर से चल रही है. उत्तराखंड पुलिस केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाएं संभालने में पर्याप्त साबित नहीं हुई तो तुरंत आईटीबीपी को भी इस काम में लगा दिया गया है।
आईटीबीपी ने केदारनाथ मंदिर और केदारनाथ
यात्रा मार्ग पर अपनी ड्यूटी शुरू कर दी है. उम्मीद की जा रही है कि अब चारधाम यात्रा और खासकर केदारनाथ यात्रा मार्ग और धाम में व्यवस्थाएं सही रहेंगी।
बता दें कि केदारनाथ धाम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से अव्यवस्था फैल गई है, जिस कारण पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को संभालने में नाकाम दिखाई दे रहा है




अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें