सावधान:डीआईजी कुमाऊ ने शुरू की ऑपरेशन ठोको स्क्वायड, लगेगा अपराधों पर लगाम- देखे VIDEO)

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। बढ़ती अपराधिक घटनाएं पुलिस के लिए भी अब चुनौती बनती जा रही है ।हल्द्वानी में 24 घंटे के भीतर दो बड़ी वारदात के बाद कुमाऊं पुलिस ने ठोको एस्क्वायड टीम का गठन किया है जो एक सप्ताह तक अपराधियों के अलावा अन्य गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाएगी।

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने ठोको स्क्वायड अभियान की शुरुआत करते हुए पुलिस कर्मियों का ब्रीफिंग करते हुए कहा कि अपराधियों से कैसे निपटा जाए इसके लिए पुलिस निडर होकर काम करें किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डीआईजी ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि सड़कों के पर होने वाले अपराध के अलावा नशा, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होने वाले अपराधों पर टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि 13 टीमें गठित की गई है जो नैनीताल जनपद के अलावा उधम सिंह नगर के रुद्रपुर और काशीपुर में इस अभियान को चलाएं कि जहां अपराधियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा इसके अलावा जो भी महिलाओं से छेड़छाड़ या नशे का कारोबार करते हुए पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ पुलिसकर्मी दंडात्मक कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि टीम को सख्त निर्देश दिया गया है कि संदिग्ध अपराधियों का सत्यापन करें जहां संदिग्ध पाए जाने पर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:पाल कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट और माई मेंटर के बीच एमओयू, छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा का मिलेगा मौका

उन्होंने कहा कि टीम को सख्त निर्देश दिया गया है कि संदिग्ध अपराधियों का सत्यापन करें जहां संदिग्ध पाए जाने पर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:रिश्तों का कत्ल: अवैध संबंधों के आड़े आया पति…तो पत्नी ने प्रेमी के हाथों खुद उजड़वा दिया अपना सुहाग


वही डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा है कि हल्द्वानी में ज्वेलर्स और पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस तक पहुंच चुकी है ज्वेलर्स पर फायरिंग के मामले में पुलिस दो आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार कर चुकी है तो वहीं पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस 24 घंटे के भीतर खुलासा कर देगी।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें