हल्द्वानी: युवक ने हाथ की नस काटकर की आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने बीमारी से तंग आकर हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मनोज गुप्ता पुत्र फकीर चंद्र गुप्ता पंचेश्वर मंदिर के पीछे आवास विकास इलैक्ट्रीशियन का काम करता था वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहा था।

बीमारी से तंग आकर उसने जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली बताया जा रहा है कि युवक के घर में उसकी मां के अलावा दूसरा कोई नहीं था। शुक्रवार को घर के अंदर उसने ब्लेड से हाथ की नस काट ली अत्यधिक रक्तश्राव होने से उसकी मौत हो गई काफी देर बाद उसकी माता की नजर उस पर पड़ी तो वह मृत हालत में पड़ा था सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल हरेंद्र चौधरी व भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जाता है कि मृतक दो भाईयों में बड़ा था उसका भाई पूणे में कार्यरत है पुलिस ने बताया कि मृतक की मां पदमा देवी उस के साथ रहती है मृतक का विवाह नहीं हुआ था उसका कहना है कि मृतक के भाई को सूचना दे दी गई है पुलिस ने बताया कि मृतक शुगर की बीमारी से पीड़ित था ।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें