बड़ी खबर उत्तराखंड:धामी सरकार का खनन पर बड़ा फैसला
बड़ी खबर उत्तराखंड:धामी सरकार का खनन पर बड़ा फैसला
देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों कई बड़े फैसले लिए हैं ।धामी सरकार ने खनन पर एक बड़ा फैसला लिया है जहां नदियों के पुलों के आसपास 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश को देखते हुए सरकार ने पुलों के नजदीक खनन पर रोक लगा दी है। पिछले कुछ सालों में आपदा की वजह से पुल क्षतिग्रस्त होने की घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आर के सुधांशु द्वारा आदेश जारी कर कहा है, कि खनन नीति के अंतर्गत प्रदेश में अनेक स्थानों पर खनन की अनुमति दी जाती है, लेकिन खनन के लिए निर्धारित स्थानों के साथ ही नदियों पर बने पुलों के आसपास भी बड़े स्तर पर खनन किया जा रहा है।जिलाधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है, कि पुलों के नजदीक खनन करना खनन नीति का उल्लंघन है।
इससे नदियों के ऊपर बने पुलों की बुनियाद कमजोर हो रही है। इसलिए नदी क्षेत्र में बने पुलों के दोनों तरफ एक-एक किमी तक मिट्टी, रेत, बजरी, पत्थर आदि के खनन पर पूरी तरह प्रतिबंध किया जाता है।
उत्तराखंड में पिछले पांच सालों के दौरान 35 के करीब पुलों को नुकसान हुआ है। इसमें से कुछ पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए जबकि कई की सुरक्षा दीवार आदि को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है। इसमें से कई पुल नए थे। लोक निर्माण विभाग ने इन पुलों के क्षतिग्रस्त होने के पीछे मुख्य वजह नदी में पुलों के नीचे और आसपास बड़े स्तर पर खनन को माना था।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें