बड़ी खबर देहरादून:सीबीआई ने दो को किया गिरफ्तार
देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भ्रष्टाचार के मामले में कैंट बोर्ड के दो कर्मचारियों को सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कैंट बोर्ड के बाबू और बड़े बाबू पर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारियों ने नक्शे के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता से मकान का नक्शा पास करने की एवज में ₹25000 की रिश्वत मांगी गई थी इसी के आधार पर सीबीआई ने कैंट बोर्ड में कार्यरत एलडीसी रमन कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया. वहीं कैंट कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र कुमार को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया है।शिकायत पर टीम गुरुवार को कैंट बोर्ड कार्यालय पहुंची और दस्तावेजों की जांच शुरू की।
सीबीआई की टीम के कैंट में पहुंचने से कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने कई घंटे पूछताछ के बाद दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई (CBI) आरोपित लोगों से दस्तावेज कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें