Army Recruitment: सेना में जाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर ,सरकार फिर शुरू करने जा रही सेना भर्ती, ऐसा होगा रिक्रूटमेंट प्लान

ख़बर शेयर करें

सेना में भर्ती होकर देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है सरकार जल्द ही सेना में रुकी हुई भर्ती को खोलने जा रही है लेकिन इस बार भर्ती के लिए सरकार एक नए रिक्रूटमेंट पर काम कर रही है. ये योजना ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ (Tour Of Duty) की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है जिसमें सैनिकों को महज़ चार साल ही सेना में नौकरी करने का विकल्प दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ, डिपार्मेंट ऑफ मिलिट्री एफेयरर्स इन दिनों सेना में भर्ती के लिए नई योजना पर काम कर रहा है माना जा रहा है कि जल्द ही इस प्लान का ड्राफ्ट तैयार कर देश के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखा जाएगा. हरी झंडी मिलने पर इस योजना को अमली-जामा पहनाया जाएगा। सेना में नई भर्ती योजना को ‘अग्निपथ’ के नाम से जाना जा सकता है. सैनिकों को ‘अग्निवीर’ का नाम दिया जा सकता है।

देश की तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती के लिए शीर्ष सैन्य अधिकारी नई योजना बना रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में तीन सेनाओं के प्रमुखों सहित देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने शनिवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को तीनों रक्षा सेवाओं में सैनिकों को भर्ती करने की नई ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अग्निपथ योजना के मुताबिक जितने भी जवान भर्ती किए जाएंगे उनमें से छह महीने की ट्रेनिंग के बाद 20-25 प्रतिशत को ही लंबे समय के लिए सैन्य बलों में रखा जाएगा। ये जवान ‘अग्निवीर’ कहलाएंगे। बाकी जवानों को कुछ समय के बाद सेना से मुक्त कर दिया जाएगा और इसके लिए उन्हें एक बार में विशेष पैकेज दे दिया जाएगा हालांकि यह अल्प अवधि कितने साल की होगी, इसकी अभी जानकारी नहीं है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें