(सावधान) उत्तराखंड: मौसम विभाग ने चेतावनी की जारी, अगले चार दिन मौसम पड़ेगा भारी, 7 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले चार दिन भारी बताए है। मानसून के आगमन पर ही राज्य के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। इस दौरान लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्राप्त आकड़ो के अनुसार,  नैनीताल जिले में,आगामी चार दिनों में,26 जून को कहीं-कहीं बूंदा-बांदी या हल्की वर्षा तथा 27 व 28 जून को मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है। अधिकतम एवम् न्यूनतम तापमान क्रमश: 21.0 से 25.0 व 11.0 से 15.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा| हवा के 6.0-8.0 किमी/ घंटे की गति से पूर्व-उत्तर-पूर्व तथा पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

चेतावनीः 26 व 27 ,28 जून को पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली व तीव्र बौछार पड़ने तथा 28 जून को कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की सम्भावना है।

ईआरएफएस के अनुसार, 29 जून से 5 जुलाई के दौरान राज्य में वर्षा, न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान समान्य रहने का अनुमान हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

27 जून को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के अलावा कुछ अन्य जिलों में भी बारिश होगी। 28 जून को देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है। जबकि 29 जून को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। ऐसे में अगले चार दिन विभाग ने नदी-नालों के करीब रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी गई है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें