Agnipath Recruitment:उत्तराखंड- अग्नि वीरों के लिए अगस्त में 80 भर्ती रैलीया एक साथ, 25000 पदों पर होगी भर्ती नोटिफिकेशन जारी

ख़बर शेयर करें

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्नि वीरों की धरती को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो गया है सीना पहले चरण में 25000 अग्नि वीरों की भर्ती के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में देश भर में 80 रैलियों का आयोजन करेगी। और सभी सफल उम्मीदवार 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में बैठेंगे। और दिसंबर में चुने गए 25000 अग्निवीर प्रशिक्षण के लिए जाएंगे। इसके अलावा शेष 15000 के लिए लिखितटेस्ट 13 नवंबर को होगा। इस दौरान नौसेना और वायुसेना ने भी भर्ती प्रक्रिया तेज किए जाने की जानकारी दी है। नौसेना ने कहा है कि 21 नवंबर को अग्नि वीरों का पहला बैच प्रशिक्षण के लिए पहुंचेगा, जबकि वायुसेना के अधिकारियों के प्रशिक्षण भी दिसंबर में आरंभ हो जाएगा।

इंडियन आर्मी ने अग्निपथ योजना के तहत 4 सालों के लिए अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में पद, भर्ती की योग्यता, वेतन-भत्तों का पूरा ब्योरा दिया गया है। इसके मुताबिक अग्निवीरों में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ‌‌ट्रेड्समैन (8वीं) की भर्ती की जाएगी। अग्निवीरों की भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट की बात करें कि ग्रुप-1 के तहत साढ़े 5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 10 पुल अप्स लगाने होंगे। ग्रुप-2 के तहत 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 6 से 9 बार पुल अप्स लगाने होंगे। इस भर्ती के लिए जुलाई से joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:संतान होने की खुशखबरी के साथ ग्राम प्रधान को लगा ‘झटका’, जानें किस वजह से गई प्रधानी

किस ग्रेड के लिए क्या योग्यता है?

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) के लिए 45 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी।
  • अग्निवीर तकनीकी के लिए भौतिकी, रसायन, गणित और अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों के साथ में 12वीं पास जरूरी है।
  • अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर पदों के लिए 60% अंकों के साथ 12वीं पास हो। अंग्रेजी, गणित में 50 फीसदी अंक जरूरी।
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए 10वीं व 8वीं पास उम्मीदवारों की अलग भर्ती होगी। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना इस जिले के कल स्कूल, आंगनवाड़ी रहेंगे बंद

उपरोक्त सभी पदों के लिए आयु सीमा साढ़े 17 साल से 23 साल है। ध्यान रहे आयु सीमा 23 वर्ष सिर्फ इस वर्ष 2022-23 के लिए हैं। यह छूट सिर्फ एक बार के लिए दी गई है। अगले साल से अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष ही हुआ करेगी।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें