हल्द्वानी: 55 अतिक्रमण पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के सड़क और चौक चौराहा को इन दिनों चौड़ीकरण का काम चल रहा है। शनि बाजार सड़क के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने 55 अतिक्रमण चिह्नित किए हैं। जिनको नोटिस देने की कार्रवाई शुरू कर दिया है। दरअसल हल्द्वानी मंडी से गौलापार होते हुए पर्वतीय क्षेत्रों को जोड़ने वाली बाईपास इस मार्ग का उपयोग होता है लिहाजा इस मार्ग में हमेशा जाम लगा रहता है इसी वजह से अब ADB की मदद से प्रशासन इस सड़क चौड़ीकरण का काम करने जा रहा है।अतिक्रमण चिन्हीकरण के दौरान 55 बड़े अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं।जिनको नगर निगम और लोक निर्माण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नोटिस जारी किया जा रहा है। नगर आयुक्त परितोष वर्मा का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर शनि बाजार सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। जिसका सर्वे होकर 55 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं जिनको नोटिस दिया जा रहा है। सुनवाई के बाद इन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर तोड़ा जाएगा।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें