हल्द्वानी क्षेत्र में अवैध खनन का खुला खेल खनन विभाग जिला प्रशासन ने एक पोकलैंड दो डंपर को किया सीज
हल्द्वानी: ग्राम सैमलचौड तहसील कालाढूंगी जनपद नैनीताल में अवैध खनन की शिकायत प्राप्त धन पर आज दिनांक 24/05/2022 को उपजिलाधिकारी कालाढूंगी अपर निदेशक भूतत्व एवं खनिकम, तहसीलदार कालादूग – द्वारा राजस्व एव खान विभाग की टीम के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान देखा गया कि मुकेश चन्द्र निवासी धमोला तहसील कालागी का ग्राम समलचड के रखाता संख्या 60 के खसरा न० 231 मध्ये अवैध खनने पॉकलेण्ड. (वोल्वो कम्पनी द्वारा डम्परो के माध्यम से किया जा रहा था ।
मौके पर खनन स्कूल से कुछ दूरी पर दो इम्पर एव पोकलैन मशीन को भगाते हुये पकड़े गये प मशीन को सील कर सील मशीन को सराफत अली निवासी विक्रमपुर बाजपुर जनपद उधमसिंह नगर को दी गयी अतः दो डम्परो को भी सीज कर पुलिस चौकी बैलपड़ाव में खड़ा करा दिया गया. मौके पर किये गये अवैध रखनन की पैमाइश करने पर © 31X10X15 मी० 2 33X8X2 मी. कुल 1303 धन मी० अर्थात 2867 टन उपखनिज / आए वी०एम. निकाला गया फिस पर उत्तराखण्ड खानीज ( अवैध खान भण्डारण एवं परिवहन कानिवारण) नियमावली 2021 के अनुसार 401380/- धाराशि उक्त किये जाने की संस्कृति की जाती है, “म् स्वामी पर आरोपित
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें