प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रेवलर को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, कई घायल

ख़बर शेयर करें

प्रयागराज कुंभ स्नान कर लौटते समय दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर आई है. यहाँ एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक ट्रक ने मिनी बस यानी ट्रैवलर को टक्कर मार दी. इस हादसे में 9 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, हादसा जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर सिहोरा कस्बे के पास नागपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे पर हुआ है. हादसा सुबह लगभग 8:45 बजे हुआ है. मंगलवार को आंध्र प्रदेश के रहने वाले लोग प्रयागराज महाकुम्भ का दर्शन कर जबलपुर होते हुए वापस आंध्र प्रदेश लौट रहे थे. सभी ट्रैवलर गाड़ी में सवार थे. जैसे ही ट्रैवलर सिहोरा तहसील के नजदीक मोहला और बरगी के बीच पहुंची. वहां सामने से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैवलर को टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद को मारने की कोशिश! जाने पूरा मामला

टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कुछ लोग टक्कर के बाद ट्रेवलर में फंसे गए. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को वाहन से निकाला. इस हादसे में सात लोगों की जान चली गयी. जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद जबलपुर कलेक्टर और जबलपुर के पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:रिटायर्ड प्रधानाचार्य की अपहरण व हत्या, शव नहर में फेंका, आरोपी महिला सहित तीन गिरफ्तार-जाने मामला

जबलपुर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक टेम्पो ट्रैवलर प्रयागराज से आंध्र प्रदेश लौट रही थी. जबलपुर के कटनी की तरफ जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी तरफ चला गया. जिसके चलते टेम्पो और ट्रक के बीच दुर्घटना हुई. दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु हो गई, 2 लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें